Accident on Chamba-Bharmour NH, uncontrolled car fell into Chamera Dam, 4 to 5 people were on board

चंबा-भरमौर NH पर हादसा, अनियंत्रित होकर चमेरा डैम में गिरी कार, 4 से 5 लोग थे सवार

Accident on Chamba-Bharmour NH, uncontrolled car fell into Chamera Dam, 4 to 5 people were on board

Accident on Chamba-Bharmour NH, uncontrolled car fell into Chamera Dam, 4 to 5 people were on board

चंबा:चंबा-भरमौर एनएच पर रविवार सबेरे बड़ा हादसा पेश आया है। यहांस खड़ामुख के पास एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर चमेरा डैम में जा गिरी। हादसे के समय कार में कितने लोग सवार थे अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन मान जा रहा है कि कार में चार से पांच लोग सवार हो सकते हैं। हादसे की सूचना मिलेत ही पुलिस और दमकर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि हादसे के समय कार होली से चंबा की तरफ जा रही थी। इसी दौरान खड़ामुख से कुछ पिछे अचानक से चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार सिधे डैम में जा गिरी। घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने बताया कि अभी तक कार में सवार लोगों की संख्या का पता नहीं चल पाया है।