कुल्लू में हादसा, ब्यास नदी में गिरी कार, 2 लोग बहे
- By Habib --
- Wednesday, 06 Jul, 2022
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू में चंडीगढ़-मनाली एनएच पर बबेली के पास एक अल्टो कार ब्यास नदी में जा गिरी है। बताया गया है कि 2 लोग बह गए, वहीं चालक घायल हो गया। जिसे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कुल्लू जिला के सुहानी पुल शिरढ़ निवासी चालक अरुण बहादुर हमीरपुर से अल्टो कार में यात्री लेकर मनाली जा रहा था। बबेली के पास कार अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में जा गिरी। चालक अरुण बाहर निकलने में कामयाब हो गया, लेकिन 2 यात्री गाड़ी के साथ नदी में बह गए है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए हुए हैं। बताया गया है कि नदी में बहे युवक का नाम सुंदरनगर निवासी अमन है। वहीं, दूसरे व्यक्ति का नाम पता नहीं चल पाया है।