चंडीगढ़ में भयंकर हादसा, मचा हाहाकार: तेज रफ्तार ट्रक ने 4 लोगों को रौंदा, पीछे से टक्कर मारते हुए घसीटता ले गया
Accident in Chandigarh
Accident in Chandigarh : चंडीगढ़ में ट्रैफिक पुलिस कितनी भी एक्टिव हो, कितने भी ट्रैफिक नियमों का पालन कराया जाता हो मगर यहां हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शहर में बीते सोमवार की रात एक भयंकर सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने 4 लोगों को दर्दनाक तरीके से रौंद डाला। बताया जाता है कि, ट्रक ने एक के बाद एक इन चार लोगों को टक्कर मारी।
पीछे से टक्कर मारते हुए घसीटता ले गया
मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा हल्लोमाजरा चौक के नजदीक हुआ। जीरकपुर की तरफ आ रहे ट्रक ने पहले पीछे से एक एक्टिवा सवार को टक्कर मारी, फिर इसके बाद एक साइकिल सवार, एक रेहड़ी सवार और एक पैदल जा रहे व्यक्ति को चपेट में ले लिया और लहूलुहान कर डाला। बताया जाता है कि, हादसे में सबसे बुरी हालत एक्टिवा सवार की हुई। ट्रक एक्टिवा सवार को एक्टिवा सहित करीब आधा किलो मीटर तक घसीटता ले गया। एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए हैं।
यह पढ़ें - चंडीगढ़ में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी: देखें किसके ठिकानों पर पड़ा है छापा, पूरा मामला पढ़ें
हादसे में एक की मौत, बाकि गंभीर घायल
इधर, हादसे के बाद जहां पुलिस-पीसीआर एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची तो वहीं ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए हादसे की चपेट में आये पीड़तों को तुरंत जीएमएसएच-32 पहुंचाया। जहां फौरन इनका इलाज शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि, इलाज के दौरान एक की मौत हो गई है। वहीं, तीन अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह पढ़ें - Chandigarh Police Inspectors and DSP Transfers: देखिये किस अधिकारी का तबादला कहां, ये रही पूरी लिस्ट