लाइव कॉन्सर्ट में बेनी दयाल के साथ हुआ हादसा, गाना गाते वक्त सिर से टकराया ड्रोन
Benny Dayal Injured
नई दिल्ली। Benny Dayal Injured: बेनी दयाल बॉलीवुड के फेमस सिंगर्स में से एक हैं। उनके फैंस उनकी डिफरेंट सिंगिंग स्टाइल(different singing style) को खासा पसंद करते हैं। हाल ही में बेनी फैंस से खचाखच भरे हॉल में एक लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ एक हादसा हो गया। दरअसल लाइव कॉन्सर्ट के दौरान बेनी से एक ड्रोन कैमरा आ टकराया जिसकी वजह से उन्हें खासी चोटें आई हैं। अब इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बेनी से ड्रोन कैमरा टकराता नजर आ रहा है।
बेनी दयाल से टकराया कैमरा / Camera collided with Benny Dayal
पैपराजी अकाउंट वीरल भयानी ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। जिसमें लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ड्रोन कैमरा उनसे टकराता नजर आ रहा है। इस वीडियो में जब वो सिंगिंग कर रहे हैं उसी दौरान ड्रोन उनसे टकरा जाता है और घायल बेनी स्टेज पर गिर जाते हैं। इसके चलते उनके सिर और उंगलियों पर चोट भी लगी है।
बेनी ने फैंस से शेयर की हालत / Benny shared his condition with the fans
बेनी दयाल ने इस घटना के बाद फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस घटना की जानकारी दी है। बेनी ने कहा, 'लाइव स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान ड्रोन गलती से मेरे सिर से टकरा गया और मुझे उंगलियों पर कुछ चोटें भी आईं। मेरे सिर पर थोड़ी सी चोट लगी है। मेरी दो उंगलियां पूरी तरह से चोटिल हो गईं। लेकिन ये सब ठीक है। मुझे लगता है कि मैं इससे बहुत तेजी से ठीक हो रहा हूं। प्यार और प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद।'
सभी को सर्टिफाइड ड्रोन ऑपरेटर दो - बेनी दयाल / Give everyone a certified drone operator - Benny Dayal
बेनी दयाल ने आगे कहा, 'मैं सिर्फ तीन चीजें बताना चाहता हूं। सभी कलाकारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके पास एक पार्ट है कि जब वे परफॉर्म कर रहे हों तो ड्रोन उनके करीब नहीं आ सकता है क्योंकि उनके अचानक आने को नहीं रोका जा सकता है। आपको अपने साथ एक ऐसे आदमी की आवश्यकता है जो खास तौर से ड्रोन पर काम कर रहा हो। कृपया, सभी कॉलेजों, कंपनियों, शो या इवेंट आयोजकों को सर्टिफाइड ड्रोन ऑपरेटर दें क्योंकि यह बहुत खतरनाक है। किसी को ड्रोन चलाने के लिए सर्टिफाइड होना चाहिए। हम कलाकार हैं। हम सिर्फ मंच पर गा रहे हैं। हम विजय या अजीत या सलमान खान या प्रभास या कोई एक्शन हीरो नहीं हैं। आपको ये सभी स्टंट करने की जरूरत नहीं है। बस एक शो करो। हम सिर्फ अच्छा दिखना चाहते हैं। लाइव के दौरान ड्रोन को कलाकारों के इतने करीब नहीं आना चाहिए।'
यह पढ़ें:
क्या इस साल के अंत तक शादी करने जा रहे है ऋतिक रोशन-सबा आजाद? देखें ख़ास ख़बर
RRR की ‘सीता’ ने हॉलीवुड में गाड़े झंडे...आलिया भट्ट को मिला हॉलीवुड 'स्पॉटलाइट अवॉर्ड 2023'