Accident happened on Barara Highway in Sadhaura, dumper crushed 2 youths in Yamunanagar
BREAKING
प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला, 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा! 'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए

साढौरा में बराड़ा हाईवे पर हुआ हादसा, यमुनानगर में डंपर ने 2 युवकों को कुचला

Accident happened on Barara Highway in Sadhaura, dumper crushed 2 youths in Yamunanagar

Accident happened on Barara Highway in Sadhaura, dumper crushed 2 youths in Yamunanagar

सोनीपत। हरियाणा में यमुनानगर के साढौरा में बराड़ा हाईवे पर गांव सरावां के पास बजरी से भरे डंपर ने 2 युवकों को कुचल दिया। हादसे में कमलजीत (19) और सचिन (22) की मौत हो गई। वहीं, गुस्साए लोगों ने डंपर में आग लगा दी। बताया गया है कि कमलजीत और सचिन दोनों दोस्त हैं।

घटना को अंजाम देकर चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने डंपर में आग लगाकर पेड़ से हाईवे जाम कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाने की कोशिश की। गुस्साए ग्रामीण डंपर चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। फिलहाल पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है।

राहगीरों के अनुसार, सचिन और कमलजीत दोनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। गांव सरावां के पास तेज रफ्तार डंपर उन्हें टक्कर मारकर घसीटता हुआ ले गया। जब आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो डंपर चालक रोककर फरार हो गया। जिसके बाद लोगों ने उनके शव को बाहर निकाला। हादसे के बाद काफी संख्या में लोग वहां इकट्‌ठा हो गए। जिसके बाद सूचना पाकर साढौरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

सूचना पाकर मृतकों के परिजन भी वहां पहुंच गए और डंपर को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद वे ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए और हाईवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे मांग पर अड़े रहे।

सचिन घरों में पेंट करने का काम करता है, जबकि कमलजीत की सरावां में नाई की दुकान चलाता है। आपस में दोनों अच्छे दोस्त हैं। बताया गया है कि सचिन के परिवार में आज शादी थी। जिसके चलते वह कमलजीत की दुकान पर सामान लेने जा रहा था। इसी दौरान डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी।