Accident from Unclaimed Animals: लावारिश पशुओ के कारण स्विफ्ट कार चकनाचूर कई मुर्गे और एक गाय की मौत।
Accident from Unclaimed Animals: लावारिश पशुओ के कारण स्विफ्ट कार चकनाचूर कई मुर्गे और एक गाय की मौत
Accident from Unclaimed Animals: जीरकपुर शिमला हाईवे पर पंचकूला बैरियर के नजदीक सेखो पैलेस के सामने सड़क पर मरी पड़ी एक गाय को साइड करने के लिए खड़े व्यक्ति की कार को एक महिंद्रा पिकअप ने स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान मुर्गियों में से करीब कई मुर्गियां मर गई। इसी दौरान एक बाइक सवार भी इनकी चपेट में आ गया था। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसे चंडीगढ़ के सेक्टर 32 के हॉस्पिटल(Hospital) में भर्ती करवाया गया है। महिंद्रा पिकअप के ड्राइवर मनीष कुमार ने बताया कि वह कुरुक्षेत्र से हिमाचल तक मुर्गियों की सप्लाई देने जा रहा था। जो करीब रात 1:30 बजे जब वह पंचकूला बैरियर के नजदीक पहुंचा। तो गाड़ियां सड़क के बीच खड़ी थी। जिन्होंने कोई लाइट या सिग्नल(Signal) नहीं दिया हुआ था। तो हमारी गाड़ी सड़क के बीच खड़ी कार से टकरा गई और 3 पलटी खा गई। हालांकि मुझे और मेरे साथी को मामूली चोटें आई हैं। जब हमने गाड़ी से बाहर निकल कर देखा। तो स्विफ्ट कार में कोई नहीं था। कुछ लोग सड़क के बीच मरी पड़ी गाय को साइड करने के लिए खड़े थे। वही जसवीर जांच अधिकारी थाना ढकोली ने बताया। कि स्विफ्ट कार(Swift Car) का टोटली लॉस हो चुका है। उस कार में एक लड़का और लड़की थे। जो बाहर खड़े थे हादसे के कारण अभी सहमे हुए हैं। और मोटरसाइकिल चालक का भी इलाज चल रहा है। महिंद्रा पिकअप के ड्राइवर और स्विफ्ट कार मालिक दोनों पक्षों को शनिवार को थाने में बुलाया गया है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।