चुनाव रिजल्ट से पहले केजरीवाल के आवास पहुंची ACB की टीम: AAP उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ ऑफर के बारे में होगी पूछताछ
![ACB on Arvind Kejriwal](https://www.arthparkash.com/uploads/ACB-on-Arvind-Kejriwal.jpg)
ACB Team Reached Kejriwal Residence Before The Delhi Election Result 2025
ACB on Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के रिजल्ट से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल मुश्किल में आते दिख रहे हैं। दरअसल, एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम शुक्रवार दोपहर केजरीवाल के आवास पहुंची है।
ACB की टीम केजरीवाल से उस संबंध में पूछताछ करने के लिए आई है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी से उनके उम्मीदवारों को फोन आ रहे हैं और उन्हें आप का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल होने के लिए 15-15 करोड़ रुपये ऑफर किए जा रहे हैं।
एसीबी जांच के लिए LG के प्रधान सचिव ने CS को पत्र लिखा
बताया जा रहा है कि, दिल्ली एलजी के प्रधान सचिव ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को रिश्वत की पेशकश के आरोप पर एसीबी जांच कराने के लिए दिल्ली मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। बीजेपी द्वारा दिल्ली के उपराज्यपाल को इस संबंध में शिकायत दी गई थी। जिसके बाद एलजी के प्रधान सचिव द्वारा जांच के लिए कहा गया।
बीजेपी ने एलजी से AAP की क्या शिकायत की
बीजेपी ने एलजी से AAP की शिकायत करते हुए कहा है कि, केजरीवाल की तरफ से लगाया गया आरोप झूठा और निराधार है और इसके पीछे का उद्देश्य बीजेपी की छवि खराब करना और मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद दिल्ली में दहशत और अशांति की स्थिति पैदा करना है।
एसीबी करेगी उम्मीदवारों की खरीद-फरोख्त के आरोप की जांच
एसीबी के मुताबिक, जांच के आदेश के तहत अरविंद केजरीवाल के आवास पर टीम आई है। केजरीवाल से पूछताक्ष कर उस आरोप की जांच की जाएगी। जिसमें उन्होंने बीजेपी द्वारा उम्मीदवारों की खरीद-फरोख्त की बात कही है।
टीम यह जानकारी हासिल करेगी कि, जो आरोप है उसमें कितनी सच्चाई है। क्या इस आरोप के बाबत कोई सबूत है या फिर महज़ भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। माना जा रहा है कि एसीबी की टीम केजरीवाल के अलावा संजय सिंह से भी पूछताछ कर सकती है।
आप भी करेगी एसीबी से शिकायत
जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह भी एसीबी दफ़्तर में बीजेपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे। संजय सिंह ने कहा, "बीजेपी वाले ड्रामा करना चाहते हैं। हम शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं, हम कार्रवाई चाहते हैं। एसीबी को कार्रवाई करनी चाहिए। मैं शिकायत दर्ज कराने एसीबी के दफ्तर जा रहा हूं।
केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया था ये आरोप
केजरीवाल ने बीजेपी पर AAP उम्मीदवारों को खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी पार्टी के 16 उम्मीदवारों से बीजेपी में शामिल होने पर 15-15 करोड़ रुपये और मंत्री पद की पेशकश की गई है।
एक्स पर एक पोस्ट में, केजरीवाल ने लिखा- ''कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे।''
केजरीवाल ने आगे लिखा- ''अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फ़ोन करने की क्या ज़रूरत है? ज़ाहिर तौर पे ये फ़र्ज़ी सर्वे करवाये ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके। पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।''