Bribe Trap: चित्तौड़गढ़ में एसीबी का बड़ा धमाका, सरपंच और सचिव 70 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार!
- By Arun --
- Thursday, 09 Jan, 2025
ACB Catches Sarpanch and Secretary Red-Handed Taking Bribe of 70000 in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़, 9 जनवरी: ACB Arrests Sarpanch and VDO for taking Bribe: चित्तौड़गढ़, राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहनवा ग्राम पंचायत के सरपंच भैरू लाल सुथार और ग्राम विकास अधिकारी दीपक चतुर्वेदी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई आज (9 जनवरी) को हुई।
7 लाख 80 हजार के बिल के बदले मांगी रिश्वत
ठेकेदार द्वारा 7 लाख 80 हजार रुपये के बिल पास कराने के बदले दोनों ने 5-5 फीसदी कमीशन की मांग की थी। बिल की राशि में से 80 हजार को छोड़ते हुए 7 लाख रुपये पर यह कमीशन मांगा गया। ठेकेदार ने एसीबी को इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।
एसीबी ने की योजना बनाकर गिरफ्तारी
शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी चित्तौड़गढ़ की टीम ने आज दोपहर जाल बिछाया। रिश्वत की रकम लेने के लिए सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी ने ठेकेदार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास सीएमएचओ ऑफिस के बाहर बुलाया। ठेकेदार ने दोनों को 70 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर सौंपे और इशारा किया।
रंगे हाथों पकड़े गए आरोपी
इशारा मिलते ही एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर सरपंच और सचिव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी की सख्त कार्रवाई जारी
राजस्थान में एसीबी लगातार भ्रष्टाचार के मामलों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई से प्रशासनिक अधिकारियों और सरपंचों को साफ संदेश दिया गया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।