उत्‍तराखंड के सबसे बड़े डिग्री कॉलेज में 14 साल में पहली बार एबीवीपी की हार, आर्यन संगठन का बना अध्‍यक्ष

उत्‍तराखंड के सबसे बड़े डिग्री कॉलेज में 14 साल में पहली बार एबीवीपी की हार, आर्यन संगठन का बना अध्‍यक्ष

Student Union Election in Uttarakhand

Student Union Election in Uttarakhand

Student Union Election in Uttarakhand: उत्तराखंड में मंगलवार को छात्र संघ के चुनाव संपन्न हुए, साथ ही चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए गए. चुनावी परिणाम में प्रदेश की राजनीति के अड्डे से जाने जाना वाला डीएवी पीजी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) को झटका लगा है. यहां एनएसआईयू से बागी हुए सिद्धार्थ अग्रवाल ने एबीवीपी के प्रत्याशी की शिकस्त दी है.

प्रदेश के राजकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न हुए. शाम को चुनावी नतीजे आए. प्रदेश की राजधानी देहरादून स्थित डीएवी पीजी महाविद्यालय के चुनावी नतीजों ने सभी चौंका दिया. यहां नेशनल स्टूडेंट्स यूनिट ऑफ इंडिया(एनएसयूआई) से बागी प्रत्याशी सिद्धार्थ अग्रवाल ने जीत हासिल की है. सिद्धार्थ ने एबीवीपी के यशवंत सिंह पंवार को 182 वोटों से पराजित किया. आर्यन छात्र संगठन से चुनाव लड़ने उतरे सिध्दार्थ अग्रवाल को 1313 वोट मिले वहीं, यशवंत सिंह पंवार को 1131 वोट पड़े. एनएसयूआई के प्रत्याशी राहुल जग्गी को 375 ही वोट मिल सके.

डीएवी पीजी कॉलेज का प्रदेश की राजनीति में है अहम रोल

प्रदेश की राजनीति में देहरादून का डीएवी पीजी कॉलेज अहम रोल रखता है. यह कॉलेज प्रदेश के सबसे बड़े महाविद्यालयों में पहले स्थान पर आता है. यहां होने वाले छात्रसंघ चुनाव पर प्रदेश की राजनितिक हस्तियों की नजर रहती है. यहां से छात्रसंघ का चुनाव लड़ने वाले छात्र उत्तराखंड की राजनीति में उच्च स्थान पर पहुंच चुके हैं. डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र नेता रहे कई लोग सीएम के साथ-साथ विधायक और मंत्री के पद तक काबिज रहे हैं.

मतदान के दौरान पुलिस को करना पड़ा था लाठीचार्ज

मतदान के वक्त डीएवी कॉलेज में एबीवीपी और आर्यन संगठन के छात्र आपस भिड़ गए थे. दोनों के बीच विवाद फर्जी आईकार्ड को लेकर हुआ था. फर्जी आईकार्ड बांटने का आरोप लगाते दोनों गुटों के छात्रों के बीच जमकर लात-घुसे चले थे. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस लाठीचार्ज करना पड़ा था.

यह पढ़ें:

28 करोड़ रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला, उत्तराखंड STF के हत्थे चढ़ा दूसरा आरोपी, सरगना दुबई में है बैठा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में पहुंचे CM Pushkar Singh Dhami, कहा निवेश बढ़ाने के लिए बनाई नीतियां

धाम पहुंचे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, तीन दिन यहीं एकांत में रहेंगे