मुकेश अंबानी के इस बिजनेस में आबू धाबी की कंपनी खरीदेगी हिस्सेदारी, 4966 करोड़ में होगी डील
Reliance Retail News
Reliance Retail News: आबू धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में 4,966.80 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. आबू धाबी की कंपनी इस डील में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में 0.59 फीसदी की इक्विटी खरीदेगी.
यह निवेश आरआरवीएल का प्री-मनी इक्विटी वैल्यू पर किया जाएगा, जिसे 8.381 लाख करोड़ रुपये आंका गया है. गौरतलब है कि देश में इक्विटी वैल्यू के हिसाब से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड, पहली चार कंपनियों में शामिल हो गई है.
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के तहत संचालित रिलायंस रिटेल की कमान ईशा अंबानी के पास है. रिलायंस रिटेल ने पिछले कुछ सालों में तेजी से अपने कारोबार को बढ़ाया है. आरआरवीएल अपनी सहायक कंपनियों और सहयोगियों के माध्यम से सबसे तेजी से बढ़ते और सबसे लाभदायक खुदरा व्यापार का संचालन करती है.
रिलायंस रिटेल कंपनी के 18,500 से अधिक स्टोर हैं. डिजिटल कामर्शियल प्लेटफार्म रजिस्टर्ड नेटवर्क के साथ कंपनी 26.7 करोड़ ग्राहकों को सेवाएं देती है. आरआरवीएल ने अपने न्यू कॉमर्स व्यवसाय के जरिए 30 लाख से अधिक छोटे और असंगठित व्यापारियों को डिजिटल दुनिया से जोड़ा है, जिससे ये व्यापारी अपने ग्राहकों को अच्छे प्राइस पर प्रोडक्ट प्रोवाइड करा सके.
ईशा अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में एक निवेशक के रूप में एडीआईए के निरंतर समर्थन से हमारे संबंध और गहरे हुए हैं. ग्लोबल स्तर पर इस रकम से कंपनी को लंबे समय में फायदा होगा. साथ ही भारतीय खुदरा क्षेत्र में बदलाव को तेजी मिलेगी. आरआरवीएल में एडीआईए का निवेश भारतीय अर्थव्यवस्था और हमारे व्यापार के बुनियादी सिद्धांतों, रणनीति और क्षमताओं में उनके विश्वास का एक और प्रमाण है.
एडीआईए के प्राइवेट इक्विटी डिपार्टमेंट के कार्यकारी निदेशक हमाद शाहवान अल्धाहेरी ने कहा कि रिलायंस रिटेल ने एक ऐसे बाजार में मजबूत प्रदर्शन किया है, जो तेजी से डेवलप हो रहा है. उन्होंने कहा कि ये निवेश एक खास बदलाव लाएगी. इस सौदे के लिए मॉर्गन स्टेनली ने रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के वित्तीय सलाहकार के रूप में काम किया है.
यह पढ़ें:
RBI आज जारी करेगा Monetary Policy Statement, रेपो रेट में बदलाव को लेकर हो सकता है फैसला