फरार चल रहे शुआट्स के कुलपति गिरफ्तार, धर्मांतरण जैसे कई मामले हैं दर्ज
BREAKING

फरार चल रहे शुआट्स के कुलपति गिरफ्तार, धर्मांतरण जैसे कई मामले हैं दर्ज

Vice Chancellor RB Lal Arrested

Vice Chancellor RB Lal Arrested

Vice Chancellor RB Lal Arrested: प्रयागराज के शुआट्स विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरबी लाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वीसी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ था. उसी को लेकर गिरफ्तारी की गई है. जिले के नैनी इलाके से पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया है. पुलिस उसे मेडिकल के लिए चाका ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई है.

प्रो. आरबी लाल को पुलिस ने एसीजेएम 7 फलक गांगुली की कोर्ट में पेश किया. पुलिस की ओर से दाखिल रिमांड की अर्जी अदालत ने स्वीकार कर ली है. कुलपति को 12 जनवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में सेंट्रल जेल नैनी भेज दिया गया है. प्रोफेसर की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब उसने हड़ताल पर चल रहे शिक्षकों को बातचीत के लिए रजिस्ट्रार आफिस बुलाया था. यहां पहले से ही मौजूद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

कुलपति प्रो.आरबी लाल पर जान से मारने के लिए फायरिंग करने का आरोप

शुआट्स विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आरबी लाल पर जान से मारने के लिए फायरिंग करने का आरोप है. उसकी गिरफ्तारी पूर्व भाजपा नेता दिवाकर नाथ त्रिपाठी की एफआईआर पर हुई है. दिवाकर नाथ त्रिपाठी ने रविवार को नैनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे वह टहलने के लिए अरैल बांध रोड पर आए थे. इस दौरान उनके साथ उनके दोस्त सर्वेंद्र विक्रम सिंह भी थे. लौटते वक्त कुलपति आरबी लाल फॉर्च्यूनर गाड़ी से अपने 2 साथियों के साथ आया और हत्या के प्रयास की नीयत से उन पर फायरिंग की गई. जिसमें वह और उसके साथी सर्वेंद्र बाल बाल बच गए.

विश्वविद्यालय के शिक्षक 11 माह से वेतन न मिलने पर हड़ताल पर

इधर विश्वविद्यालय में ताला लगने की स्थिति पैदा हो गई है. विश्वविद्यालय के शिक्षक 11 माह से वेतन न मिलने के चलते सड़क पर हैं. शिक्षक लगातार आंदोलन और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब वीसी ने शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल को बातचीत के लिए विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस बुलाया था. कुलपति अभी प्रतिनिधि मंडल से बातचीत कर ही रहे थे कि पुलिस पहुंच गई और वीसी को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार करने के तुरंत बाद वीसी आरबी लाल को मेडिकल चेकअप के लिए पुलिस चाका ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. यहीं पर एफआईआर रजिस्टर मंगाकर आरबी लाल का दस्तखत कराने के बाद उसे पुलिस रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के लिए कचहरी लेकर चली गई.

यह पढ़ें:

गाजियाबाद: बेटे ने बेरहमी से मां को उतारा मौत के घाट, नशे के लिए रोज मांगा था पैसे

पत्नी को नहीं हुआ बच्चा तो पति बन गया हैवान, कमरे का नजारा देख कांप गई लोगों की रूह

पीएम मोदी ने जिस महिला के घर पहुंचकर पी चाय, योगी सरकार ने दिया उसे बड़ा तोहफा