व्यक्ति से मोबाइल छीन हुए फरार
व्यक्ति से मोबाइल छीन हुए फरार
मोहाली। सन्नीं एनक्लेव सैक्टर 125 पुलिस चौंकी के पास वेरका बूथ चौंक पर दिन दहाड़े एक प्रवासी से उसका मोबाइल फोन झपट लिया और मौके से फरार हो गये। अशोक कुमार निवासी देसूमाजरा ने बताया कि वह सन्नीं एनक्लेव में पीओपी करने का काम करता है। आज शाम लगभग तीन बजे वह वेरका बूथ चौंक पर साईकल पर जा रहा था कि इसी दौरान उसके घर से फोन आ गया। जब उसने फोन सुनने के लिये जेब से निकाला तो पीछे से आ रहे दो मोटरसाईकल सवार युवकों ने उसका फोन झपट लिया और फरार हो गये। उसने बताया कि मोटरसाईकल सवार दोनो युवकों अपने मुंह कपड़े से बांधे हुये थे। उसने बताया कि मेहनत मजदूरी करके उसने लगभग दो महीने पहले ही नया फोन खरीदा था। इस सबंधी पीडि़त अशोक कुमार ने सन्नीं एनक्लेव पुलिस चौंकी सैक्टर 125 में शिकायत दर्ज करवा दी है।