About 48 thousand devotees offered prayers at Shri Mata Mansa Devi temple on the third day of Navratri fair

नवरात्र मेले के तीसरे दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर में करीब 48 हजार श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना

About 48 thousand devotees offered prayers at Shri Mata Mansa Devi temple on the third day of Navrat

About 48 thousand devotees offered prayers at Shri Mata Mansa Devi temple on the third day of Navrat

About 48 thousand devotees offered prayers at Shri Mata Mansa Devi temple on the third day of Navratri fair- पंचकूला। अश्विन नवरात्र मेले के तीसरे दिन शनिवार को मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। तीसरे दिन करीब 48 हजार श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना की और महामाई का आशीर्वाद लिया। मंदिरों में श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए प्रखता प्रबन्ध किये गए। अब तक करीब डेढ़ लोगों ने मंदिरों में आकर मथा टेका।

श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के चेयरमैन डा. यश गर्ग ने बताया कि श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका और चंडी माता मंदिर में अश्विन नवरात्र मेला चला हुआ है। उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने दूसरे दिन कुल 27 लाख 32 हजार 158 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। श्री माता मनसा देवी मंदिर में 22 लाख 71 हज़ार 581 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 3 लाख 47 हजार 677 रुपये और चंडी माता मंदिर में 1 लाख 12 हजार 900 रूपये दान स्वरूप अर्पित किए गए। 

उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 3 नग, चांदी के 21 नग, काली माता मंदिर में सोने के 2 नग, चांदी के 17 नग भी दान स्वरूप अर्पित की गये।