प्रयागराज में कृष्णगिरी पीठाधीश्वर का अभिषेक पूजन ; श्री वसंतविजयानंदगिरीजी महाराज का जगद्गुरु पदारोहण

प्रयागराज में कृष्णगिरी पीठाधीश्वर का अभिषेक पूजन ; श्री वसंतविजयानंदगिरीजी महाराज का जगद्गुरु पदारोहण

Abhishek Puja of Krishnagiri Peethadheeswar in Prayagraj

Abhishek Puja of Krishnagiri Peethadheeswar in Prayagraj

पूज्य गुरुदेवश्री परमहंस परिव्राजकाचार्य जगद्गुरु के पद से सुशोभित हुए, अनेक संतवृंद ने ओढ़ाई सम्मान सूचक चादर 

प्रयागराज। Abhishek Puja of Krishnagiri Peethadheeswar in Prayagraj: साधना के शिखर पुरुष, सर्व धर्म दिवाकर, राष्ट्रसंत परम पूज्य गुरुदेव श्री वसंत विजय जी महाराज महाकुंभ मेले में माघ मास की पूर्णिमा के पावन दिवस पर पंचदस नाम जूना अखाड़े के परमहंस परिव्राजकाचार्य कृष्णगिरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु आचार्य वसंत विजयानंद गिरिजी महाराज के नाम से घोषणा के साथ निर्युक्त हुए। गगनचुंबी जयकारों व वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ हर्षोल्लास से भव्यता पूर्वक पूज्य गुरुदेवश्री का जगद्गुरु पद पर अभिषेक आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंदगिरीजी महाराज ने किया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के मंत्री हरिगिरि जी महाराज, अखिल भारतीय प्रवक्ता नारायण गिरी जी महाराज एवं अनेक संतगण व सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों की उपस्थिति में यह भव्य पदारोहण समारोह हुआ। इस मौके पर करीब 25 विद्वान विप्र पंडितों ने वेद मंत्रों के गुंजायमान के साथ अभिषेक, पूजन यज्ञ आदि कर्मों में विधि विधान में सहयोग किया। इससे पूर्व प्रथम दिन पूज्य गुरुदेवश्री ने पतित पावन मां गंगा के घाट किनारे मुंडन क्रिया संपन्न कराई व गंगा स्नान किया। इसी के साथ सभी विधि शुरू हुई जो अगले दिन सुबह माघ पुर्णिमा के अवसर पर बिरजा होम तथा अन्य कार्यक्रम हुए। दोपहर में विधि पूर्वक फ़िर से प्रयागराज स्थित त्रिवेणी संगम में पूज्य गुरुदेवश्री ने डुबकी लगा कर स्नान किया इस दौरान भी अनेक विधियां पूर्ण की गई। इस अवसर पर अभिषेक आदि के साथ सैकड़ो भक्तों की उपस्थिति में जगद्गुरु पदारोहण की उपाधि पर भव्य घोषणा कर, वरिष्ठ संतवृंद द्वारा आदर सम्मान पूर्वक चादर ओढ़ाई गई। अखाड़े से जुड़े अनेक महामंडलेश्वर एवं संतों ने अपने अपने विचार रखे। हर हर महादेव की गूंज भरे जैकारों के साथ यह समारोह सानंद संपन्न हुआ।



Loading...