आभा रबिन कुमार का महिलाओं ने किया जोरदार स्वागत

आभा रबिन कुमार का महिलाओं ने किया जोरदार स्वागत

Abha Rabin Kumar was Warmly Welcomed by Women

Abha Rabin Kumar was Warmly Welcomed by Women

जगह जगह  मिल रहें  भारी जनसमर्थन अन्य प्रत्याशियों को पसीना आया 

हथीन( पलवल)। दयाराम वशिष्ठ: Abha Rabin Kumar was Warmly Welcomed by Women: नगरपालिका से चेयरपर्सन पद की पंचायती उम्मीदवार आभा रबीन कुमार को लोगों का जोरदार समर्थन मिल रहा। लोगों के मिलते अपार जनसमर्थन अन्य प्रत्याशियों को पसीना आने लगा हैं।

आभा रबिन कुमार का महिलाओं ने जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। चेयरपर्सन प्रत्याशी आभा रबिन कुमार ने महिलाओं के काफिले के साथ जोरदार आगाज करते हुए इस बार जनता बदलाव के मूड में हैं। उन्होंने शहर में डोर टू डोर जनता से आशीर्वाद लेकर वोट की अपील करते हुए कहा कि वे जनता के विश्वास पर खरा उतरकर विकास में हथीन पहले नम्बर पर होगा।

उन्होंने हथीन शहर में घर घर जाकर जनता से चुनावी जनसंपर्क करते हुए अपने पक्ष में वोटों की अपील की। इस दौरान उनका जगह जगह जोरदार स्वागत हुआ। आभा रबीन कुमार ने कहा कि जिस तरह से उन्हें लोगों का जनसमर्थन मिल रहा है उससे साफ जाहिर है कि निश्चित ही उनकी जीत होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हथीन क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी।

 आभा रबीन कुमार ने कहा कि हथीन क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है शहर की गालियां टूटी पड़ी हैं सड़कों पर जगह जगह गहरे गड्ढे है आने वाले समय में सभी को दुरुस्त कराया जाएगा। शहर में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था कराई जाएगी। पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाना भी उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि पिछले सात साल में हथीन नगरपालिका क्षेत्र विकास की दृष्टि से पिछड़ गया है आने वाले समय में हथीन की जनता के आशीर्वाद से हथीन नगरपालिका को हरियाणा की नंबर एक नगरपालिका बनाने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि हथीन शहर को साफ सुथरा बनाया जाएगा