डीन पर हमला : आरती भटेले ने नौकरानी के नाम पर लिए दो सिम
डीन पर हमला : आरती भटेले ने नौकरानी के नाम पर लिए दो सिम
मेरठ। कृषि विवि के वेटनरी डीन डा. राजवीर सिंह पर जानलेवा हमला करवाने की मुख्य सूत्रधार आरोपित प्रो. आरती भटेले बहुत ही शातिर दिमाग काम करती है। एक दो नहीं बल्कि एक दर्जन से अधिक मोबाइल नंबरों को महिला प्रोफेसर इस्तेमाल करती थी। किस व्यक्ति से किस नंबर से बात करनी है, वह यहां तक तय करती थी। यहीं नहीं महिला प्रोफेसर ने अपने मकान की नौकरानी की आइडी पर भी पांच सिम लेकर उनको खुद चलाती थी। पुलिस ने जब नौकरानी के बयान दर्ज किए तो मोबाइल सिम की नगरी के तिलिस्म की कहानी सुन पुलिस भी हैरत में पड़ गई।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की की डिफेंस एंक्लेव कालोनी निवासी डा. राजवीर सिंह कृषि विवि में वेटनरी डीन के पद पर हैं। 11 मार्च को कार सवार डीन पर विवि से घर जाते हुए रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। जिसमें आधा दर्जन गोली डीन को भेद गई। अज्ञात में केस दर्ज के बाद पुलिस जांच में कृषि विवि की वेटनरी कालेज की प्रोफेसर आरती भटेले का नाम प्रमुखता से प्रकाश में आया। महिला प्रोफेसर ने अपने प्रेमी अनिल बालियान संग मिलकर षड़यंत्र रचकर शूटरों से डीन पर गोली चलवाई थी। पुलिस ने दो शूटर और अनिल बालियान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि एक अन्य शूटर और प्रो. आरती भटेले अभी फरार हैं।
पुलिस ने महिला प्रोफेसर के विवि स्थित घर की नौकरानी के बयान दर्ज किए। नौकरानी ने पुलिस को बताया कि प्रो. आरती एक दर्जन से अधिक मोबाइल सिम का इस्तेमाल करती थी। नौकरानी की आइडी पर भी महिला प्रोफेसर ने पांच सिम ले रखे थे। नौकरानी ने कई बार विरोध भी किया, मगर काम छूटने के डर से अधिक नहीं कह पाई। इंस्पेक्टर दौराला नरेंद्र शर्मा ने बताया कि नौकरानी के बयानों को जांच रिपोर्ट में शामिल किया गया है। प्रत्येक वह बिंदू पर समेटा जा रहा है, जिसके आधार पर आरोपितों को सख्त सजा मिल सके।