बेरोजगारों की आवाज बनी आपकी आवाज़ पार्टी, आज करेंगे प्रशासक से मुलाकात

बेरोजगारों की आवाज बनी आपकी आवाज़ पार्टी, आज करेंगे प्रशासक से मुलाकात

Aapki Awaaz Party

Aapki Awaaz Party

Aapki Awaaz Party: चंडीगढ़ मे प्रशासन के अधिकारियों से मिली भगत के कारण ठेकेदारों ने कर्मचारियों के साथ लूट मचा रखी है यह कहना है आपकी आवाज पार्टी के अध्यक्ष प्रेमपाल चौहान का उन्होंने कहा कि ठेकेदारी में काम करने वाले लोगों के साथ लगातार धोखाधड़ी जारी है। इसी मामले में चंडीगढ़ सेक्रेटेरिएट से निकाले गए सफाई कर्मचारियों ने आपकी आवाज पार्टी के अध्यक्ष प्रेमपाल चौहान से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर अध्यक्ष प्रेमपाल चौहान ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन अभी तक गहरी नींद में सो रहा है। इसी वजह से आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस मामले को लेकर चौहान ने प्रशासक से वीरवार को मिलने का समय मांगा है। ताकि उनसे मुलाकात करके कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर प्रशासक को जानकारी दी जा सके। चौहान ने कहा कि इसके बाद ही अगली रणनीति तैयार की जाएगी। इस दौरान सुरजीत कुमार, मनजीत कुमार, संदीप कुमार, अनुज कुमार, रंजीत कुमार, संतोष कुमार, विजय कुमार ,विपिन कुमार , बालकिशन ,कोमल ने बताया कि ठेकेदार आनंद शर्मा ने 2 महीने से सैलरी भी नहीं दी है और बिना किसी नोटिस जारी किए हमें काम से भी निकाल दिया हमारे घर में राशन भी नहीं है बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। क्योंकि फीस देने को हमारे पास पैसे नहीं है उधर मकान मालिक हमें घर खाली करने को कह रहा है अब हम कहां जाए। ऐसे में कोई हमारी परेशानी सुनने को तैयार नहीं है। इस दौरान प्रेमपाल चौहान ने कहा है कि इनको नौकरी दिलाने के लिए जो भी करना पड़ेगा, वह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपकी आवाज़ पार्टी की पूरी टीम इन बेरोजगारों के साथ है और इनके साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं होने देंगे।