आम आदमी पार्टी ने किया बड़ा ऐलान; MCD मेयर चुनाव नहीं लड़ेगी AAP, कहा- बीजेपी बिना किसी बहाने के दिल्ली पर शासन करे

AAP will not contest Delhi MCD Mayor election 2025 Arvind Kejriwal
Delhi MCD Mayor Election: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में एक बड़ा ऐलान किया है। AAP MCD मेयर चुनाव नहीं लड़ेगी। आप दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, "हमने फैसला किया है कि हम इस बार मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार नहीं उतारेंगे। भाजपा को अपना मेयर चुनना चाहिए, भाजपा को अपनी स्थायी समिति बनानी चाहिए और बिना किसी बहाने के दिल्ली पर शासन करना चाहिए। वहीं दिल्ली की पूर्व सीएम और आप नेता आतिशी ने कहा हमें बीजेपी पर भरोसा नहीं है। पार्षदों की खरीद-फरोख्त की जा सकती है।
इधर सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, "जिस दिन से MCD का चुनाव दिल्ली में तय हुआ है, तब से भाजपा की सत्ता हथियाने की बेचैनी सबके सामने दिख रही है। इसके लिए चाहें लगातार भ्रष्ट तरीकों का इस्तेमाल करके मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव जीतने की कोशिश ही क्यों न हो। अब तो भाजपा के पास केंद्र में सरकार है, उनके पास उपराज्यपाल हैं, उनके पास दिल्ली सरकार है, और MCD भी उनके पास होगी, इसलिए अब उन्हें दिल्ली की जनता के सामने कोई बहाना नहीं बनाना चाहिए और उन्हें दिखाना चाहिए कि दिल्ली में पूरा प्रशासन कैसे चलाया जाता है।
MCD मेयर चुनाव में AAP इस बार नहीं उतारेगी अपना उम्मीदवार‼️
???? BJP ने पहले भी MCD का चुनाव रुकवा दिया था। परिसीमन के दौरान वार्डों को इधर-उधर किया गया
???? परिसीमन के दौरान जबरदस्त गड़बड़ी और भ्रष्टाचार किया गया। इसके बावजूद BJP चुनाव हारी और AAP की सरकार बनी
???? इसके बाद भी… pic.twitter.com/RQzIzk9OE2
MCD में भी मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी AAP‼️
???? MCD चुनाव के दौरान BJP ने खूब गड़बड़ी की लेकिन फिर भी वह बुरी तरह से हारी थी। इसके बाद भी वह नहीं रुकी और तमाम पार्षदों को तोड़ा गया
???? हम तोड़फोड़ और ख़रीद-फरोख्त की राजनीति नहीं करते हैं और इस बार हम MCD मेयर का चुनाव नहीं… pic.twitter.com/tB8gfwZUoU