AAP सांसद संजय सिंह के घर पर ED की रेड; बाहर कड़ा सुरक्षा पहरा, टीम कर रही छापेमारी, पार्टी ने कहा- फक्कड़ हाउस में स्वागत है
AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh Residence ED Raid
AAP MP Sanjay Singh ED Raid: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर ईडी की टीम पहुंची हुई है और छापेमारी कर रही है। इस दौरान संजय सिंह के घर के बाहर कड़ा सुरक्षा पहरा रखा गया है। हालांकि, अभी स्पष्ट तौर पर यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि किस विशेष मामले में ईडी ने संजय सिंह पर छापेमारी की है लेकिन बताया जा रहा है कि दिल्ली शराब नीति और घोटाला मामले को लेकर ईडी ने छापेमारी की है। इस मामले की चार्जशीट में संजय सिंह का नाम भी है। जहां इसी सिलसिले में यह छापेमारी की गई है। ED की छापेमारी पर संजय सिंह के पिता ने कहा, "ईडी अपना काम कर रही है, हम सहयोग करेंगे... बता दें कि, इसी मामले को लेकर आप नेता और पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं।
आप ने कहा- ईमानदारी का दूसरा नाम सांसद संजय सिंह है
ईडी की छापेमारी के दौरान आम आदमी पार्टी ने सांसद संजय सिंह के घर के बाहर से एक पोस्टर शेयर किया है। जिसमें लिखा है- फक्कड़ हाउस में ED का स्वागत है। वहीं आम आदमी पार्टी ने कहा- ईमानदारी का दूसरा नाम सांसद संजय सिंह है। इसके अलावा आप नेता और दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सौरभ भारद्वाज ने कहा, "यह ऐसा काल्पनिक घोटाला है जिसमें पिछले 15 महीने से छान-बीन चल रही है... कम से कम 1 हज़ार जगहों पर ED और CBI छापेमारी कर चुकी है लेकिन कहीं से भी 1 रुपया बरामद नहीं हुआ... भाजपा चुनाव हार रही है, यह सच्चाई है..."
वहीं AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा, "यह सिर्फ PM मोदी का डर है क्योंकि संजय सिंह लगातार उनके और अडानी के मुद्दे पर सवाल उठाते रहे हैं... मैं PM मोदी से कहना चाहती हूं कि हम सब अरविंद केजरीवाल के मजबूत सिपाही हैं हम डरने वाले नहीं हैं, चाहे वे ED-CBI या किसी को भी भेजें।"
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा- चेहरे बेकनाब होंगे
सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी को लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "दिल्ली के शराब घोटाले में AAP सांसद संजय सिंह के यहां आज जांच एजेंसी ने छापेमारी की है। इस मामले में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल और उनके कट्टर ईमानदार नेताओं के चेहरे बेकनाब होंगे। इन्होंने दिल्ली की जनता को लूटा है... चार्जशीट में पहले से संजय सिंह का नाम था..."
अन्य विपक्षी पार्टियां भी बीजेपी पर हमलावर
इधर, संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी के मद्देनजर अन्य विपक्षी पार्टियां भी बीजेपी पर हमलावर हैं। शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "संजय सिंह सांसद हैं और निर्भय पत्रकार रहे हैं... उनके घर में छापेमारी हो रही है... हमारे ऊपर छापेमारी होती है, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड में होती है लेकिन गुजरात, मध्य प्रदेश, असम और अन्य जहां उनकी (भाजपा) सरकार है उधर छापेमारी क्यों नहीं होती? अगर जानकारी चाहिए तो हम जानकारी देंगे कि किधर घपले हो रहे हैं। संजय सिंह के घर जिस तरह से छापेमारी चल रही है उससे मुझे लगता है कि यह तानाशाही की हद है।"
JDU नेता नीरज कुमार ने कहा, "भाजपा पूरे देश में अपने राजनीतिक विरोधियों पर अपनी नीति और उपलब्धियों के बल पर मुकाबला नहीं कर रही है। यह स्पष्ट हो चुका है कि ED, CBI और IT ही इनके राजनीतिक हथियार हैं... इनका परेशान करना स्वाभाविक है, लेकिन परेशान करने की भी एक सीमा होती है। 2024 में जनता इन्हें परेशान करेगी।"
वहीं राजद सांसद मनोज झा ने कहा, "...अब ये सिलसिला चुनाव तक चलेगा। PM मोदी और अमित शाह की टीम ने ये बता दिया है कि 2024 के चुनाव की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। कल न्यूजक्लिक के ठिकानों व तमाम पत्रकारों पर और आज संजय सिंह के आवास पर छापेमारी हो रही है... हांडी भर चुकी है, फूटने वाली है।