AAP Protest In Delhi- पंजाब के मंत्री हरजोत बैंस को दिल्ली पुलिस ने उठाया; केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल थे

पंजाब के मंत्री हरजोत बैंस को दिल्ली पुलिस ने उठाया; केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP के प्रदर्शन में शामिल थे, खींचतान का वीडियो

AAP Protest In Delhi Punjab Minister Harjot Bains Detained By Delhi Police

AAP Protest In Delhi Punjab Minister Harjot Bains Detained By Delhi Police

AAP Protest In Delhi: सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी लगातार प्रचंड विरोध जता रही है। देशभर के अन्य हिस्सों और दिल्ली में पार्टी का प्रदर्शन जारी है। आज आम आदमी पार्टी दिल्ली में पीएम आवास का घेराव करने निकली है। हालांकि, आम आदमी पार्टी को प्रदर्शन की इजाजत नहीं है। वहीं प्रदर्शन को देखते हुए पटेल चौक मेट्रो स्टेशन और पीएम आवास के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

इस बीच प्रदर्शन करने पर अड़े आम आदमी पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को बसों में भरकर लेकर जा रही है। वहीं पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस एक बार फिर दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए हैं। हिरासत में लिए जाने के दौरान पुलिस और हरजोत बैंस के बीच खूब खींचतान मची रही। इससे पहले 22 मार्च को भी प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने मंत्री हरजोत बैंस को हिरासत में लिया था। उस दौरान दिल्ली की मंत्री आतिशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने इन्हें बसों में भरकर ले गई थी।

पुलिस और हरजोत बैंस के बीच खींचतान का वीडियो


प्रदर्शन के चलते दिल्ली में 3 मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद

आम आदमी पार्टी के आज के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में 3 मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद कर दिये गए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने जानकारी देते हुए कहा है कि, सुरक्षा कारणों से लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 पर प्रवेश/निकास बंद रहेगा।

शराब घोटाले में गिरफ्तार हैं केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था। केजरीवाल 28 मार्च तक ED की रिमांड में हैं। वहीं ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। बीते शनिवार शाम को केजरीवाल के वकील ने ED की गिरफ्तारी और निचली अदालत के रिमांड के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि, केजरीवाल की गिरफ्तारी और उनकी रिमांड दोनों अवैध हैं। केजरीवाल रिहाई के हकदार हैं। वहीं याचिका में 24 मार्च तक तत्काल सुनवाई की मांग की गई।

हालांकि, दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड के मामले पर अर्जेंट सुनवाई से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि होली की छुट्टी है। बुधवार (27 मार्च) को कोर्ट खुलने पर ही केस की सुनवाई होगी। बता दें कि वर्तमान में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह भी जेल में हैं। दोनों को शराब घोटाले में गिरफ्तार किया गया है।