Swati Maliwal Assault- सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट होने की खबर; आरोप- दिल्ली सीएम हाउस में बदसलूकी की गई

सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट होने की खबर; आरोप- दिल्ली सीएम हाउस में बदसलूकी की गई, PCR कॉल के बाद थाने पहुंचीं

AAP MP Swati Maliwal Beaten Up At Delhi CM House Police Received PCR Call

AAP MP Swati Maliwal Beaten Up At Delhi CM House Police Received PCR Call

Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को लेकर एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। खबर है कि, दिल्ली सीएम हाउस में स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की गई है। कहा जा रहा है कि, केजरीवाल के निजी स्टाफ ने स्वाति के साथ मारपीट की। वहीं इस दौरान केजरीवाल आवास पर ही मौजूद थे। हालांकि, मारपीट की घटना को लेकर अभी तक स्वाति मालीवाल या अरविंद केजरीवाल की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है। जबकि मीडिया और सोशल मीडिया में स्वाति मालीवाल के साथ सीएम हाउस में मारपीट की खबरें तेजी से चल रहीं हैं। फिलहाल घटना की पूरी स्थिति अभी जांच का विषय बनी हुई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास दिल्ली पुलिस PCR को इस संबंध में कॉल पहुंची। बताया जा रहा है कि, जिस नंबर से पुलिस के पास कॉल की गई। वो नंबर स्वाति मालीवाल का निजी नंबर है। वहीं इस तरह की कॉल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और सीएम हाउस पहुंची। हालांकि मौके पर स्वाति नहीं मिलीं। कुछ देर बाद सांसद स्वाति मालीवाल थाना सिविल लाइन पहुंचीं। लेकिन बिना कोई शिकायत दिए ही थाने से चली गईं. फिलहाल दिल्ली पुलिस इस पूरी घटना की सच्चाई जानने में जुट गई है। जांच-पड़ताल की जा रही है।

डीसीपी नॉर्थ मनोज मीणा ने बताया कि हमें सुबह 9:34 बजे एक PCR कॉल मिली जिसमें महिला कॉलर ने कहा कि उनके साथ सीएम हाउस में मारपीट हुई है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने कॉल पर फौरन प्रतिक्रिया की। वहीं कुछ देर बाद सांसद स्वाति मालीवाल थाना सिविल लाइन आईं और बिना कोई शिकायत दिए ही थाने से चली गईं, इस मामले में अभी तक लिखित में कोई शिकायत नहीं मिली है। हम जांच-पड़ताल कर रहे हैं।

BJP ने केजरीवाल को घेरा

इस पूरी घटना को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को घेरे में ले लिया है। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया और कहा- आज सुबह केजरीवाल के घर में स्वाति को पुलिस क्यों बुलानी पड़ी? क्या केजरीवाल के पीए बिभव ने स्वाति मालीवाल की पिटाई की? क्या मुख्यमंत्री का कार्यालय कोई स्पष्टीकरण देगा? ईश्वर करे मुख्यमंत्री के घर में महिला राज्यसभा सांसद की पिटाई की खबर झूठी हो।

वहीं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अपने आँय ट्वीट में वीडियो जारी करते हुए कहा- स्वाति मालीवाल की केजरीवाल के कहने पर नौकर बिभव द्वारा पिटाई, अगर ये सच है तो देश में किसी भी CM हाउस में इतना बड़ा पाप पहले कभी नहीं हुआ। केजरीवाल ने स्वाति को क्यों पिटवाया ? काश ये खबर झूठ हो, अगर सच है तो हम स्वाति मालविका को अकेला नहीं पड़ने देंगे, न्याय दिलायेंगे।

बांसुरी स्वराज ने कहा- यह शर्मसार कर देने वाली घटना

नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा कि हमें आज बहुत ही शर्मशार कर देने वाली खबर पता चली है। पता चला है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उकसाने पर उनके OSD ने उनकी पार्टी की एक सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की है, उनके साथ दुर्व्यवहार किया है। उन्होंने आज सुबह ही दिल्ली पुलिस को फोन कर शिकायत कर दी थी। बांसुरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में और उनके आवास पर ये व्यवहार हुआ है। ये बहुत ही शर्मसार कर देने वाली घटना है, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं।

केजरीवाल को जवाब देना होगा

बांसुरी स्वराज का कहना है कि अगर यह सच है कि अरविंद केजरीवाल के उकसावे में आकर उनके ओएसडी ने दिल्ली के सीएम की मौजूदगी में उनकी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट और बदसलूकी की है तो बीजेपी इस पर कड़ा रुख अपनाएगी। यह शर्मनाक है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जवाब देना होगा कि अगर उनकी पार्टी के सांसद उनके रहते उनके घर में सुरक्षित नहीं हैं तो वह दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा कैसे करेंगे?'

स्वाति मालीवाल के साथ खड़ी है BJP

बांसुरी स्वराज ने कहा कि, यह घटना हर दिल्लीवासी को झकझोर कर रख देती है और इसलिए बीजेपी राजनीतिक मतभेदों और विचारधारा से ऊपर उठकर हर उस महिला के साथ खड़ी है जो किसी भी तरह की हिंसा का शिकार बनती है। यह चौंकाने वाला है।  आरोप बेहद गंभीर हैं। हम स्वाति मालीवाल के साथ खड़े हैं।