स्वाति मालीवाल के साथ की गई थी बदसलूकी; AAP नेता संजय सिंह का आया बड़ा बयान, केजरीवाल को लेकर ये बात बोले? VIDEO
AAP MP Sanjay Singh Statement On Swati Maliwal Beaten Up News Update
Swati Maliwal News Update: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की घटना लगातार चर्चा में बनी हुई है। लोग इस बात से हैरान हैं कि, दिल्ली सीएम हाउस में स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की गई। हालांकि, अभी तक इस पूरी घटना पर स्वाति मालीवाल के साथ-साथ केजरीवाल या आम आदमी पार्टी के किसी नेता का बयान सामने नहीं आया था। लेकिन अब आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पूरी घटना स्पष्ट कर दी है।
संजय सिंह ने बताया है कि, दिल्ली सीएम हाउस में स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की घटना सच है। संजय सिंह का कहना है कि, केजरीवाल ने घटना का संज्ञान लिया है और इसमें उचित कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि, संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। संजय सिंह ने केजरीवाल के पीए विभव कुमार का भी नाम खुलकर लिया है। संजय सिंह ने कहा कि, हम ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करते हैं।
केजरीवाल करेंगे सख्त कार्रवाई
संजय सिंह ने कहा- कल एक बेहद निंदनीय घटना घटी है। कल सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल मुलाकात करने पहुंची थीं। वह ड्राइंग रूम में इंतज़ार कर रही थी कि तभी अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार वहां आए और उन्होंने स्वाति मालिवाल के साथ बेहद बदतमीज़ी की और अभद्रता की. जिसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी स्वाति मालीवाल ने 112 नंबर पर कॉल कर दिल्ली पुलिस को दी।
संजय सिंह ने आगे कहा- इस घटना की जितनी निंदा की जाये उतनी कम है। इसलिए अरविंद केजरीवाल ने पूरी घटना को संज्ञान में लिया है और सख्त कार्रवाई करने को कहा है। स्वाति मालीवाल ने देश और समाज के लिए कई काम किए हैं। वह पार्टी की पुरानी और वरिष्ठ नेता में से एक हैं। हम सब उनके साथ हैं और निश्चित रूप से यह पूरी घटना गंभीरता से ली गई है और केजरीवाल सख्त कार्रवाई करेंगे। संजय सिंह ने कहा कि हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करती है।
एएनआई के हवाले से वीडियो
केजरीवाल नहीं कर पाएंगे कार्रवाई- सिरसा
स्वाति मालीवाल के साथ घटी इस घटना पर बीजेपी के नेता लगातार आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को घेर रहे हैं। बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का बयान भी सामने आया है। सिरसा ने कहा कि संजय सिंह ने स्वीकार किया कि अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल जी के साथ मारपीट की गई। लेकिन 30 घंटे बाद भी वैभव कुमार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है क्योंकि वह अरविंद केजरीवाल के विश्वासपात्र हैं और शराब घोटाले की सारी जानकारी उनके पास है। यही कारण है कि केजरीवाल में कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं है।
संजय सिंह ने पुलिस में शिकायत क्यों नहीं की- सचदेवा
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि हम जानते हैं कि विभव कुमार अरविंद केजरीवाल के सहयोगी हैं और उनका सारा काम संभालते हैं। इन सबकी जांच होनी चाहिए। घटना को लेकर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बेहतर होता अगर संजय सिंह खुद पुलिस के पास गए होते और शिकायत दर्ज कराई होती है।
कपिल मिश्रा ने कहा- केजरीवाल भी दोषी हैं
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का ये कहना कि केजरीवाल एक्शन लेंगे ये बात ही फ्रॉड है। उन्होंने कहा- संजय सिंह ने मान लिया कि राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को सीएम हाउस में पीटा गया, केजरीवाल ने 31 घंटे तक इस मामले को दबाया। AAP का ये कहना कि केजरीवाल एक्शन लेंगे, ये बात ही फ्रॉड है। केजरीवाल कौन होते हैं एक्शन लेने वाले? एक्शन पुलिस लेगी। कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल स्वाति को पिटवाने और अपराध को दबाने के दोषी हैं। 31 घंटे तक पुलिस को नहीं बताने के दोषी हैं।