AAP MP Raghav Chadha Crow Attack| AAP सांसद राघव चड्ढा पर कौवे का हमला; संसद परिसर में थे, तस्वीरें सामने आईं
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

AAP सांसद राघव चड्ढा पर कौवे का हमला; संसद परिसर में थे, तस्वीरें सामने आईं, BJP ने यह कहावत कह चुटकी ली तो मजे लेने लगे लोग

AAP MP Raghav Chadha Crow Attack

AAP MP Raghav Chadha Crow Attack

AAP MP Raghav Chadha Crow Attack: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पर कौवे का हमला हुआ है। दरअसल, राघव चड्ढा संसद परिसर में मौजूद थे कि इसी दौरान अचानक से एक कौवा न जाने कहां से आया और हमला कर दिया। राघव चड्ढा पर कौवे के हमले की तस्वीरें भी सामने आईं हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि, राघव चड्ढा ने एक हाथ से मोबाइल अपने कान पर लगा रखा है और दूसरे हाथ में तमाम फाइल्स लिए हुए हैं और वहीं उनके ऊपर कौवा मंडरा रहा है। जो कि, राघव चड्ढा के सिर के बिलकुल नजदीक है। कौवा राघव चड्ढा के सिर पर अपने पंजे गड़ाने और चोंच मारने की कोशिश करता है। कौवे के इस झपट्टे से राघव चड्ढा डरकर नीचे की तरफ झुकते हुए नजर आते हैं।

राघव चड्ढा और कौवे के हमले की तस्वीरें

AAP MP Raghav Chadha Crow Attack
AAP MP Raghav Chadha Crow Attack


BJP ने यह कहावत कह चुटकी ली

फिलहाल, कौवे के हमले के बाद अब बीजेपी राघव चड्ढा पर जमकर चुटकी ले रही है। बीजेपी ने राघव चड्ढा पर कौवे के हमले को लेकर एक कहावत ट्विटर पर पोस्ट की। बीजेपी ने लिखा- झूठ बोले कौवा काटे... आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौवे ने झूठे को काटा! वहीं बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा- माननीय सांसद राघव चड्ढा जी पे कौवे द्वारा हमले की खबर से ह्रदय बहुत व्यथित हैं। आशा हैं आप स्वस्थ होंगे।

लोग ले रहे मजे

राघव चड्ढा पर बीजेपी की चुटकी के बाद लोग भी मजे ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर AAP सांसद राघव चड्ढा पर कौवे के हमले की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा- संसद परिसर में AAP सांसद राघव चड्ढा को कौवा चोट मार गया, हृदय बहुत दुख रहा है। पर शायद, चड्ढा साहब के किसी झूठ को कौवे ने पकड़ लिया। वहीं कई ट्विटर यूजेर्स ने लिखा कि, ये कौवा बीजेपी का कार्यकर्ता है जो राघव चड्ढा पर जवाबी पलटवार की बजाय वार कर रहा है।

AAP MP Raghav Chadha Crow Attack
AAP MP Raghav Chadha Crow Attack