आप सांसद राघव चड्ढा ने श्री आनंदपुर साहिब से आप उम्मीदवार मलविंदर सिंह कंग के लिए किया प्रचार , लोगों से कंग को संसद भेजने की अपील की
Lok Sabha Elections 2024
ये सांसद बनाने का चुनाव नहीं है, ये चुनाव देश के लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है: चड्ढा
मान सरकार के असाधारण कामों के आधार पर मुझे वोट दें, सांसद के रूप में मैं पूरे समर्पण के साथ लोगों की सेवा करूंगा: मलविंदर सिंह कंग
रूपनगर/चंडीगढ़, 28 मई: Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने श्री आनंदपुर साहिब से आप उम्मीदवार मलविंदर सिंह कंग के लिए प्रचार किया। रोड शो में मौजूद लोगों की भीड़ ने एक स्वर में इंकलाब जिंदाबाद के नारों के साथ आश्वस्त किया कि वे मलविंदर कंग को भारी मतों से जिताएंगे।
रोड शो को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि मैं 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान यहां आया था और आप लोगों ने मेरा सम्मान रखते हुए भारी मतों से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि पंजाब की ईमानदार सरकार ढाई साल में पंजाब के हित में फैसले लेकर पंजाब को समृद्ध पंजाब बनाने की दिशा में कदम उठा रही है।
राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब के लोगों को अब जीरो बिजली बिल आ रहा है। हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक खोले गए हैं और खोले जा रहे हैं, जिसमें लोगों को मुफ्त दवा और जांच की सुविधा दी जा रही है। स्कूलों में बहुत सुधार हुआ है और स्कूल ऑफ एमिनेंस बनाए जा रहे हैं। पंजाब के लगभग 43000 युवाओं को बिना किसी रिश्वत के योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी गई हैं।
राघव चड्ढा ने कहा कि यह चुनाव सांसद बनाने का चुनाव नहीं है। यह चुनाव देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ा जा रहा है। अगर नरेंद्र मोदी दोबारा सत्ता में आये तो देश के लोकतंत्र के साथ-साथ चुनावी व्यवस्था भी नष्ट हो जायेगी। इसलिए अब देश के लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी आपके हाथों में है, मैं आपसे अपील करता हूं कि आप अपने वोट की ताकत से मोदी को देश की राजनीति से हटाकर देश के लोकतंत्र को बचाएं।
राघव चड्ढा ने कहा कि अगर आप आम आदमी पार्टी के 13 के 13 उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताएंगे तो हमारी ताकत कई गुना बढ़ जाएगी और इस ताकत से हम पंजाब का रुका हुआ करोड़ों का फंड जारी कराएंगे।
मलविंदर कंग ने लोगों से पंजाब में मान सरकार के कामों के आधार पर वोट देने की अपील की और कहा कि वह आनंदपुर से सांसद के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभायेंगे।