आप विधायक ने पुलिस चौकी में मारी रेड, देखें क्या करता मिला चौकी इंचार्ज
AAP MLA raided the police post, see what the outpost in-charge did
डेराबस्सी। पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। बीती रात आम आदमी पार्टी के विधायक कुलजीत रंधावा ने पुलिस चौकी में शराब की महफिल पकड़ी। पुलिस चौकी का इंचार्ज ही अपने दोस्त और 2 कर्मचारियों के साथ शराब पी रहा था। इसके बाद उन्होंने तुरंत चौकी इंचार्ज की मेडिकल जांच करवाई। कोई गड़बड़ी न हो, इसलिए एक सैंपल उन्होंने जांच के लिए प्राइवेट लैब में भी भिजवाया है। मामला सीनियर अफसरों तक पहुंचने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया। हालांकि चौकी इंचार्ज की तरफ से इस मामले में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
डेराबस्सी से आप विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने बताया कि वह किसी धार्मिक समागम में गए थे। वहां से रात करीब 9 बजे वापस लौटने लगे तो रास्ते में मुबारकपुर पुलिस चौकी दिखी। अपने क्षेत्र में पुलिस की मुस्तैदी की जांच करने के लिए वह पुलिस चौकी के अंदर चले गए। वहां चौकी इंचार्ज गुलशन कुमार शर्मा अपने एक दोस्त और 2 कर्मचारियों के साथ शराब पी रहा था। जब उन्होंने शराब पीने के बारे में पूछा तो वह उलट मुझसे ही पूछने लगा कि आप कौन हो? तभी मौका पाकर 2 पुलिस कर्मचारी वहां से भाग निकले।
इसके बाद उन्होंने तुरंत सीनियर अफसरों को इसके बारे में सूचना दी। फिर वह चौकी इंचार्ज को लेकर अस्पताल गए। जहां उसकी मेडिकल जांच करवाई गई। रंधावा ने वहां से एक सैंपल सरकारी और एक प्राइवेट लैब में भी जांच के लिए भिजवाया। उन्होंने कहा कि पहले भी 2 बार चौकी इंचार्ज को चेतावनी दी जा चुकी थी कि वह शराब पीकर ड्यूटी न करे। हालांकि इसके बाद मामला एसएसपी तक पहुंचने के बाद चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया।