संजय सिंह के बाद AAP के इस MLA पर ED की रेड; चप्पा-चप्पा छान रही टीम, सुरक्षा के लिहाज से भारी फोर्स मौजूद
AAP MLA Amanatullah Khan ED Raid Latest Updates
AAP MLA Amanatullah Khan ED Raid: दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड हुई है। अमानतुल्लाह के आवास सहित कई अलग-अलग ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है और छानबीन कर रही है।
बताया जा रहा है कि, दिल्ली वक्फ बोर्ड में वित्तीय गड़बड़ी मामले में ईडी ने अमानतुल्लाह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। इसी मामले को लेकर ईडी छापेमारी कर रही है। मामले में विदेश से और हवाला के जरिए अवैध लेन-देन की बात सामने आई है। पिछले साल एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने मामले की जांच की थी। वहीं एसीबी ने अपनी जांच ईडी के साथ शेयर की थी। बताया जाता है कि, एसीबी और ईडी के अलावा सीबीआई ने भी मामले को संज्ञान में लिया है।
ACB ने गिरफ्तार किया था, हुआ था हंगामा
मालूम रहे कि, एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार भी किया था। अमानतुल्लाह खान पर कार्रवाई के दौरान एसीबी की टीम पर हमला भी हुआ था। जिसके बाद भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचा था। बता दें कि, एसीबी ने अमानतुल्ला को गिरफ्तार करने से पहल उनसे पूछताछ की थी और साथ ही उनके घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी भी की थी।
संजय राउत का निशाना- 2024 तक छापेमारी जारी रहेगी
विधायक अमानतुल्लाह खान पर ईडी की रेड को लेकर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि विपक्ष के नेताओं पर 2024 तक छापेमारी जारी रहेगी। महाराष्ट्र में भी 10-12 लोगों के नामों की लिस्ट ED के पास है... जो विपक्ष में है उनके पास ED, CBI, IT जाती रहेगी। ये चलता रहेगा।
4 अक्टूबर को संजय सिंह को गिरफ्तार किया
ज्ञात रहे कि, बीते 4 अक्टूबर को आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की थी और इसके बाद शाम को संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। दिल्ली शराब नीति और घोटाला मामले में ईडी ने यह कार्रवाई की। वहीं ईडी ने संजय सिंह को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड हासिल की थी। आज संजय सिंह की रिमांड का आखिरी दिन है। ईडी आज फिर से संजय सिंह को कोर्ट में पेश करेगी।