AAP MLA Amanatullah Khan- दिल्ली में AAP विधायक को उठा ले गई ED; आवास पर रेड के बाद बड़ी कार्रवाई

दिल्ली में AAP विधायक को उठा ले गई ED; आवास पर रेड के बाद बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तारी को लेकर पहले ही जता दी थी आशंका

AAP MLA Amanatullah Khan Arrest ED Raid In Delhi Latest News

AAP MLA Amanatullah Khan Arrest ED Raid In Delhi Latest News

AAP MLA Amanatullah Khan: दिल्ली में ओखला विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। अमानतुल्लाह खान को जांच एजेंसी अपने साथ ईडी मुख्यालय लेकर गई है। इससे पहले ईडी ने अमानतुल्लाह खान के आवास पर पहुंचकर रेड की थी। जहां रेड के बाद कार्रवाई करते हुए अमानतुल्लाह खान को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ईडी मुख्यालय लेकर चली गई। ईडी अब वहां अमानतुल्लाह खान से पूछताक्ष करेगी और इसके बाद आगे की कार्रवाई क्या होती है। यह देखना होगा।

गिरफ्तारी को लेकर पहले ही जता दी थी आशंका

बता दें कि, सोमवार सुबह-सुबह ही ईडी की टीम विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर छानबीन करने पहुंच गई थी। ईडी की रेड के दौरान बाहर हथियारबंद सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। वहीं इस दौरान विधायक अमानतुल्लाह खान ने सोशल मीडिया पर ईडी रेड की जानकारी साझा करते हुए यह दावा किया कि, ईडी की टीम उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची है। अमानतुल्लाह खान ने एक वीडियो भी शेयर किया।

वहीं अमानतुल्लाह खान पर ईडी की रेड को लेकर आम आदमी पार्टी भी हमलावर दिखी। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज से लेकर सांसद संजय सिंह के बयान सामने आया। उन्होंने ईडी की कार्रवाई मोदी सरकार की तानाशाही बताई और कहा कि, केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुर्भावना से दुरुपयोग किया जा रहा है। ईडी, बीजेपी के हथियार के रूप में काम कर रही है।

दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़ा है मामला

दिल्ली वक्फ बोर्ड में वित्तीय गड़बड़ी मामले में ईडी ने अमानतुल्लाह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. इसी मामले को लेकर ईडी द्वारा कार्रवाई की जा रही है। मामले में विदेश से और हवाला के जरिए अवैध लेन-देन की बात सामने आई है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भी इस मामले की जांच की थी। इसके बाद एसीबी ने अपनी जांच ईडी के साथ शेयर की थी। एसीबी और ईडी से पहले सीबीआई ने मामले को संज्ञान में लिया था।

ACB ने गिरफ्तार किया था, हुआ था हंगामा

मालूम रहे कि, एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार भी किया था। अमानतुल्लाह खान पर कार्रवाई के दौरान एसीबी की टीम पर हमला भी हुआ था। जिसके बाद भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचा था। बता दें कि, एसीबी ने अमानतुल्ला को गिरफ्तार करने से पहल उनसे पूछताछ की थी और साथ ही उनके घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी भी की थी।

संजय सिंह ने कहा- ये दादागिरी बहुत महंगी पड़ेगी

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी को लेकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है। संजय सिंह ने कहा- ये दादागिरी बहुत महंगी पड़ेगी भाजपाइयों, दिल्ली में बुरी तरह हारोगे, संजय सिंह ने आगे कहा कि, अमानतुल्लाह खान को जबरन बिना सबूत गिरफ़्तार किया गया है. वहीं आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से कहा गया- तानाशाह के ज़ुल्म के आगे क्रांतिकारी नहीं झुकेंगे। BJP की ED ने फ़र्ज़ी केस में आम आदमी पार्टी के विधायक को पकड़ा है। BJP वाले हमें जितना दबाने की कोशिश करेंगे, हमारी आवाज़ उतनी मुखर होगी।

सुप्रीम कोर्ट की लताड़ के बावजूद नहीं मान रही ED

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर ईडी की इस कार्रवाई को लेकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी भी ईडी को याद दिलाई है। संजय सिंह ने कहा- भले ही सुप्रीम कोर्ट से ED को बार-बार लताड़ मिल रही हो। भले ही बार ईडी को चेताया जा रहा हो कि दुर्भावना से जांच और कार्रवाई न की जाये। बावजूद इसके आज आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर ED सुबह-सुबह छापा मारने पहुंच गई। वो भी ऐसे वक्त में जब अमानतुल्लाह खान की सास को कैंसर है और उनका ऑपरेशन हुआ है और आवास पर उनकी देखभाल की जा रही है।

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया कि, 2016 में CBI ने एक मामला दर्ज किया था। 6 साल की लंबी जांच के बाद 2022 में CBI ने फाइनल चार्जशीट दाखिल की और कहा कि अमानतुल्लाह खान ने कोई रिश्वतखोरी नहीं की। किसी भी प्रकार का आर्थिक अपराध नहीं किया। सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। इसके बाद इसी मामले में 2020 में पहले ACB ने पर्चा दर्ज किया और फिर ED ने पर्चा दर्ज किया। वहीं एसीबी ने अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया। लेकिन जब अमानतुल्लाह खान को ACB से जमानत मिली तो उसमें भी कहा गया कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ रिश्वतखोरी के कोई सबूत नहीं है। लेकिन ईडी ने फिर भी मामला खत्म नहीं किया।

संजय सिंह ने बताया कि, ED ने 2023 में अमानतुल्लाह खान के आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारे की और इसके बाद अपने दफ्तर में बुलाकर 13 घंटे तक अमानतुल्लाह खान से पूछताछ की और आज फिर उसी मामले में ED अमानतुल्लाह खान के घर पहुंच गई। ईडी की जांच में आज तक कुछ साबित नहीं हुआ है। संजय सिंह ने कहा कि, चुनाव के ठीक पहले ED छापेमारी करके दिल्ली का माहौल बिगाड़ने के लिए बीजेपी के हथियार के रूप में काम कर रही है। लेकिन इससे आम आदमी पार्टी का मनोबल टूटने वाला नहीं है।