AAP के 4 और बड़े नेता होंगे गिरफ्तार; मंत्री आतिशी ने राघव चड्ढा का भी नाम लिया, कहा- ED रेड करने-समन भेजने के बाद अरेस्ट करेगी
AAP Minister Atishi Press Conference Arvind Kejriwal Arrest News
Atishi Press Conference: दिल्ली शराब नीति घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी लगातार सीधा पीएम मोदी और बीजेपी पर हमलावर है। पार्टी का कहना है कि, चुनाव में शामिल होने से रोकने के लिए केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी की गई है। वहीं अब आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने एक बड़ा दावा किया है।
दरअसल, ईडी द्वारा केजरीवाल से पूछताक्ष में आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम सामने आने के बाद आतिशी ने मंगलवार सुबह प्रेस वार्ता कर कहा है कि, आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी के 4 और बड़े नेताओं को ईडी द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तार होने वालों में आतिशी ने राघव चड्ढा का भी नाम लिया है। आतिशी ने कहा, BJP का इरादा है कि आने वाले 2 महीने के अंदर मुझे, सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
BJP में शामिल होने के लिए अप्रोच किया जा रहा
आतिशी का यह भी कहना है कि, मुझे बीजेपी में शामिल होने के लिए अप्रोच किया जा रहा है। आतिशी ने बताया कि, मेरे एक करीबी के द्वारा मुझे बीजेपी में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया है, मुझसे यह कहा गया कि या तो भाजपा में शामिल हो जाऊं, अपना राजनीतिक भविष्य बचा लूं, अपना राजनीतिक भविष्य बढ़ा लूं और अगर भाजपा में शामिल नहीं हुई तो ED द्वारा मुझे गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।
ED रेड करने-समन भेजने के बाद अरेस्ट करेगी
आतिशी का कहना है कि, मुझे बताया गया है कि मेरे घर पर पहले ED Raid होगी। इसके साथ ही मेरे परिवार वालों और रिश्तेदारों के घर भी ED की रेड की जाएगी। इसके बाद मुझे और सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक हम सबको Summons भेजे जाएंगे, और Summons के बाद हमें गिरफ्तार किया जाएगा।
आतिशी ने कहा- बीजेपी के लिए केजरीवाल की गिरफ्तारी काफी नहीं
आतिशी ने कहा कि, आम आदमी पार्टी की First Line of Leadership पहले ही गिरफ्तार कर ली गई है जिसमें सबसे पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया और फिर इसके बाद मनीष सिसोदिया और इसके बाद संजय सिंह व फिर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की गई। वहीं अब हम चार नेताओं के बाद नेताओं को गिरफ्तार करने की तैयारी है। क्योंकि 31 मार्च को जो रामलीला मैदान में रैली के बाद बीजेपी को लगने लगा है कि आम आदमी पार्टी के TOP 4 को Jail में डालना काफ़ी नहीं था। बीजेपी को लगा कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे तो पार्टी बिखर जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
मैं BJP को बता दूं, हम नहीं डरते
आतिशी ने कहा कि, बीजेपी आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं को कुचलना और खत्म करना चाहती है। लेकिन मैं बीजेपी को यह बता दूं, हम उससे डरते नहीं है। हम केजरीवाल के सिपाही हैं, और संविधान को बचाने के लिए, लोकतंत्र को बचाने के लिए, और देश वासियों को अच्छी जिंदगी देने के लिए, हर AAP नेता, विधायक और कार्यकर्ता अपनी आखिरी सांस तक लड़ता रहेगा।
शराब घोटाले में 21 मार्च को गिरफ्तार हुए केजरीवाल
ईडी ने दिल्ली शराब नीति घोटाला मामला में सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इससे पहले ईडी ने सीएम हाउस पहुंचकर छानबीन और लगभग दो घंटे तक केजरीवाल से पूछताक्ष की थी। फिलहाल, अब केजरीवाल को अब 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। इससे पहले केजरीवाल को कोर्ट ने 2 बार ईडी की रिमांड में भेजा था।
ईडी ने केजरीवाल को बताया है सरगना
शराब घोटाले को लेकर ईडी ने दावा किया है कि दिल्ली शराब नीति को तैयार करने और लागू करने में बहुत बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कोर्ट में बयान देते हुए हाल ही में कहा था कि, अरविंद केजरीवाल मामले में मुख्य साजिशकर्ता हैं। वह सरगना हैं। ईडी का कहना था कि दिल्ली शराब नीति घोटाले से अर्जित किए गए पैसे गोवा चुनाव में भी इस्तेमाल किए गए। हवाला के जरिये लगभग 45 करोड़ रुपये गोवा चुनाव के लिए पहुंचाए गए। इसके अलावा शराब घोटाले के पैसे केजरीवाल और आम आदमी पार्टी द्वारा अन्य कामों के लिए इस्तेमाल किए गए हैं।