AAP Mega Rally in Delhi: पहली बार कोई ऐसा PM आया है जो... दिल्ली में AAP की महारैली, आज जमकर गरजे केजरीवाल

पहली बार कोई ऐसा PM आया है जो... दिल्ली में AAP की महारैली, आज जमकर गरजे केजरीवाल, पंजाब CM बोले- ये 2024 में जीत गए तो संविधान बदल देंगे

AAP Mega Rally On Centre Ordinance in Delhi

AAP Mega Rally On Centre Ordinance in Delhi: दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को आम आदमी पार्टी की महारैली हुई। केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ यह महारैली आयोजित की गई थी। महारैली में पंजाब के सीएम भगवंत, कपिल सिब्बल और पार्टी के तमाम मंत्री पहुंचे हुए थे। वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

केजरीवाल ने कहा कि, 11 मई को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के हक में फैसला सुनाया लेकिन 19 मई को केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया। केजरीवाल ने कहा कि, प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता। देश के 75 साल के एक इतिहास में पहली बार कोई ऐसा पीएम आया है जो कहता है कि मैं सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता। आज पूरे देश के लोग स्तब्ध हैं। लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि इतना अहंकारी प्रधानमंत्री है।

केजरीवाल ने कहा कि, देश में अब जनतंत्र खत्म हो रहा है और इसी को तानाशाही कहते हैं। लेकिन हम तानाशाही को मिटाकर रहेंगे और जनतंत्र को बचाएंगे। केजरीवाल का कहना है कि केंद्र सरकार का लाया अध्यादेश पूरी तरह से ग़ैरकानूनी, ग़ैर संवैधानिक और जनतंत्र के ख़िलाफ़ है।

इधर, केजरीवाल के पहले सीएम भगवंत मान ने कहा कि बीजेपी वाले नहीं चाहते कि कहीं भी किसी और की सरकार बने और जब कहीं इनकी सरकार नहीं बनती है तो ये विधायकों को खरीदकर उपचुनाव करवाकर सरकार बना लेते हैं। सीएम मान ने कहा कि, ये भारतीय जनता पार्टी नहीं, भारतीय जुगाड़ू पार्टी है। बीजेपी के लोग कोई न कोई जुगाड़ करते रहते हैं।

मान ने कहा कि, दिल्ली में केजरीवाल की चुनी हुई सरकार है लेकिन बीजेपी उन्हें काम नहीं करने दे रही है। केजरीवाल न तो अफसरों को आर्डर दे सकते हैं, न ही वह अफसरों की बदलियां कर सकते हैं और न ही उन्हें सस्पेंड तो बताओ ऐसे सिस्टम कैसे चलेगा? सीएम मान ने कहा कि, बीजेपी वालों की हिम्मत देखिए कि ये सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलट देंगे और केजरीवाल की चलने नहीं देंगे। सीएम मान ने इस दौरान केजरीवाल के लिए एक शेर भी पढ़ा। मान ने कहा- हुकूमत वो करते हैं जिनका दिलों पर राज होता है, नहीं तो मुर्गे के सिर पर भी ताज होता है।

2024 में जीत गए तो संविधान बदल देंगे

सीएम मान ने आगे कहा कि, ये देश किसी एक के बाप का नहीं है। ये देश 140 करोड़ लोगों का है। उनके पुरखों ने शहादत देकर देश बनाया है। तो ये न सोचा जाए कि मैं ही इस पर राज करूंगा। मान ने कहा कि, बीजेपी वाले अपने आप को मालिक समझने लगे हैं। ये समझते हैं कि हम ही राज करेंगे। सीएम मान ने कहा कि, अब एक साल का समय रह गया है और अब अगर देश की जनता यह तय कर ले कि हमें देश को बचाना है तो देश बच जाएगा। वरना बीजेपी वाले इतने अहंकारी हो गए हैं कि अगर 2024 में जीत गए तो फिर ये संविधान बदल देंगे और फिर देश में चुनाव नहीं होंगे। नरेंद्र मोदी, पुतिन की तरह बन जाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार के अध्यादेश का मामला क्या है?

दरअसल, दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग और उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के हक में फैसला सुनाया था। सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा करने का हक केजरीवाल सरकार को दिया था। लेकिन केंद्र सरकार को यह मंजूर नहीं हुआ और इसके बाद केंद्र द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर एक अध्यादेश पारित कर दिया गया। जिससे सुप्रीम कोर्ट का फैसला खारिज हो गया और अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग और उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई का पूरा हक एक तरह से दिल्ली के उपराज्यपाल को वापस मिल गया।

हालांकि, केंद्र सरकार ने एक कमेटी भी गठित की। जिसमें केजरीवाल और दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी और प्रिंसपल होम सेक्रेटरी को रखा गया। कहा गया कि, यह कमेटी अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर फैसला ले सकती है। लेकिन अगर कमेटी में फैसला नहीं हो पाता है या उपराज्यपाल को कोई दिक्कत होती है तो फिर आखिरी फैसला उपराज्यपाल का ही होगा।