'आप' ने बिक्रम मजीठिया पर लगाए गंभीर आरोप, कहा - दयालपुरा में इंसाफ की मांग कर रही लड़कियों को अपने गुंडों से पिटवाया
Jalandhar By Poll
-यह घटना इस बात का सबूत है कि अकाली दल हार के डर से बौखला गई है, इसीलिए अब वह लोगों को शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं - हरपाल सिंह चीमा
-अकाली दल और बिक्रम मजीठिया इस घटना के लिए तुरंत माफी मांगे, वरना करेंगे कानूनी कार्रवाई - हरपाल चीमा
जालंधर, 8 मई: Jalandhar By Poll: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अकाली दल के नेता विक्रम सिंह मजीठिया (Vikram Singh Majithia) पर गंभीर आरोप लगाया है। आप नेता और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि करतारपुर हलके के दयालपुरा गांव में जमीन पर अपने हक के लिए प्रदर्शन कर रही लड़कियों और महिलाओं को बिक्रम मजीठिया ने अपने गुंडों से पिटवाया है।
सोमवार को जालंधर में 'आप' पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग (Chief spokesperson Malvinder Singh Kang) के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए हरपाल चीमा ने कहा कि करतारपुर के दयालपुरा गांव में साढ़े 17 एकड़ भूमि पर अपने हक के लिए स्थानीय मजदूर यूनियन (local labor union) और स्टूडेंट यूनियन (student union) के साथ सैकड़ों की संख्या में लड़कियां और महिलाएं प्रदर्शन कर रही थी। उसी दौरान बिक्रम मजीठिया के गुंडे वहां पहुंचकर महिलाओं को पीटने लगे।
चीमा ने इस घटना की वीडियो भी मीडिया के सामने दिखाई जिसमें कुछ लोग वहां मौजूद महिलाओं और लड़कियों से हाथापाई करते नजर आ रहे थे। चीमा ने कहा कि यह घटना इस बात का सबूत है कि अकाली दल जालंधर उपचुनाव बुरी तरह से हार रही है। हार के डर से वह इतना बौखला गई है कि अब वह लोगों को शारीरिक तौर पर प्रताड़ित कर रही है।
हरपाल चीमा ने अकाली दल की आलोचना की और कहा कि अकाली दल के नेताओं का शुरू से यह रवैया रहा है कि अपने गुंडों के माध्यम से लोगों के विरोध की आवाज को दबाना। लेकिन अब हम उनकी गुंडई को बर्दाश्त नहीं करेंगे। पंजाब के लोगों पर हमारी सरकार अब और अत्याचार नहीं होने देगी।
मंत्री हरपाल चीमा ने अकाली दल और विक्रम मजीठिया को चेतावनी दी और कहा कि वह इस घटना के लिए लड़कियों के बीच जाकर तुरंत माफी मांगे, वरना इस मामले में शामिल सभी लोगों और उन्हें शह देने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह पढ़ें:
रैली में बदला आम आदमी पार्टी का बस्ती मिट्ठू में चुनावी जलसा, सैंकड़ों की संख्या में लोग हुए शामिल
वार्षिक पुरस्कार वितरण के साथ ही विदाई समारोह किया गया आयोजित
पुलिस की तरफ़ से लागू किया जायेगा "साँझ सामाजिक हिस्सेदारी प्रोग्राम"