Chandigarh- चंडीगढ़ के नए मेयर कुलदीप कुमार ने पद ग्रहण किया; 4 मार्च को सीनियर डिप्टी-डिप्टी मेयर का चुनाव कराएंगे, नामांकन शुरू

चंडीगढ़ के नए मेयर कुलदीप कुमार ने पद ग्रहण किया; 4 मार्च को सीनियर डिप्टी-डिप्टी मेयर का चुनाव कराएंगे, नामांकन आज से शुरू

AAP Kuldeep Kumar Take Charge Chandigarh Mayor News Update

AAP Kuldeep Kumar Take Charge Chandigarh Mayor

Chandigarh Mayor Kuldeep Kumar: चंडीगढ़ के नए मेयर कुलदीप कुमार ने पद ग्रहण कर लिया है। बुधवार सुबह नगर निगम कार्यालय में कुलदीप कुमार के पद ग्रहण करने का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं की मौके पर मौजूदगी रही। सभी नेताओं ने कुलदीप कुमार का मुंह मीठा कराया और फूलों के गुलदस्तों के साथ उन्हें बधाई दी। मौके पर चंडीगढ़ आप प्रभारी डॉ. एसएस आहलूवालिया, प्रदीप छाबड़ा के अलावा चंडीगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल और प्रदेश अध्यक्ष एचएस लकी समेत दोनों पार्टी के कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे।

AAP Kuldeep Kumar Take Charge Chandigarh Mayor

AAP Kuldeep Kumar Take Charge Chandigarh Mayor

AAP Kuldeep Kumar Take Charge Chandigarh Mayor

AAP Kuldeep Kumar Take Charge Chandigarh Mayor

AAP Kuldeep Kumar Take Charge Chandigarh Mayor

 

सोमवार को टाल दिया गया था पद ग्रहण कार्यक्रम

इससे पहले बीते सोमवार को कुलदीप कुमार पद ग्रहण करने वाले थे। लेकिन अचानक उनका पद ग्रहण कार्यक्रम टाल दिया गया। कुछ निजी और पारिवारिक कारणों के चलते कुलदीप कुमार के मेयर पद ग्रहण न कर पाने की जानकारी दी गई थी। इसके बाद बीते मंगलवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सीनियर डिप्टी-डिप्टी मेयर चुनाव पर सुनवाई करते हुए कुलदीप कुमार को आज के लिए पद ग्रहण करने का निर्देश दिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने 20 फरवरी को कुलदीप कुमार को मेयर डिक्लेयर किया

सुप्रीम कोर्ट ने 20 फरवरी को आम आदमी पार्टी के पार्षद कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ का नया मेयर डिक्लेयर कर दिया था। 30 जनवरी को हुए मेयर चुनाव के दौरान पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह द्वारा इनवैलिड किए गए 8 वोट सुप्रीम कोर्ट ने वैलिड माने थे। जिसके बाद कुलदीप कुमार के पक्ष में वोटों की संख्या 12 से 20 हो गई थी। जबकि बीजेपी पक्ष में वोटों की संख्या 16 की 16 रही। हालांकि, बीजेपी पक्ष से मेयर बने मनोज सोनकर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले ही इस्तीफा दे दिया था।

4 मार्च को सीनियर डिप्टी-डिप्टी मेयर का चुनाव कराएंगे

हाईकोर्ट के आदेश पर चंडीगढ़ प्रशासन ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर नई अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक, अब 4 मार्च को सुबह 10 बजे से सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा। चंडीगढ़ के नए मेयर कुलदीप कुमार पीठासीन अधिकारी होंगे। वहीं चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया भी दोबारा से कराई जाएगी। उम्मीदवार 28 और 29 फरवरी को दोपहर 11 बजे से शाम 5 बजे तक नगर निगम में अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

चुनाव में बहुमत BJP के पास

चंडीगढ़ में मेयर पद तो आम आदमी पार्टी को मिल गया और हेरफेर का सारा मामला क्लियर हो गया। लेकिन सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के सामने पेंच फंस गया है। अब यहां पर बहुमत बीजेपी के पास है। पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के 3 पार्षद टूटकर बीजेपी में आने के बाद बीजेपी के पास पार्षदों की कुल संख्या 17 हो गई है। जबकि एक वोट सांसद किरण खेर का बीजेपी के पास अलग से है। यानि बीजेपी के पास कुल वोट 18 हैं।

वहीं बीजेपी को अकाली का वोट भी मिल सकता है। क्योंकि मेयर चुनाव में अकाली ने बीजेपी को वोट दिया था। जबकि आम आदमी पार्टी के पास अब केवल 10 वोट हैं और वहीं कांग्रेस के पास 7 वोट हैं। यानि आप-कांग्रेस गठबंधन के पास कुल वोट 17 हैं। ऐसे में देखना होगा कि ऐन मौके पर क्या खेला होता है? क्रॉस वोटिंग के भी आसार हैं।