AAP hits back at Congress

आप का कांग्रेस पर पलटवार, कहा-दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांके कांग्रेस

AAP hits back at Congress

AAP hits back at Congress

AAP hits back at Congress- आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने आज कांग्रेस द्वारा जलंधर उप चुनाव में आप उम्मीदवार समेत पंजाब सरकार के विरुध घटिया किस्म के प्रचार करने की की जा रही कोशिश का सख्त शब्दों में निंदा करते हुए कांग्रेस को उसकी असलीयत से अवगत करवाते हुए लाशों की सियासत करने की बजाए पंजाबियों से माफी मांगने व अन्यों पर ऊंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान मे झांकने की नसीहत दी। 

पार्टी कार्यालय से जारी अपने ब्यान में आप पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि कांग्रेस द्वारा जालंधर उप चुनाव में होने वाली हार से डर कर आप उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के खिलाफ जो दूष-प्रचार करने की कोशश की जा रही है वह बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल द्वारा आम आदमी पार्टी में हर उस व्यक्ति का हमेशा ही स्वागत किया जाएगा जो देश व पंजाब की भलाई के लिए काम करना चाहता है, भले ही वह किसी भी पार्टी से संबंधित हो। 

इसके साथ ही मलविंदर कंग ने कांग्रेस के अंदरूनी कलह पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस कांग्रेस में राजा वड़िंग को कोई नेता मानने को तैयार नहीं, नवजोत सिद्धू वड़िंग को प्रधान नहीं मानते, सुखपाल खहरा राणा गुरजीत के कारण जालंधर उप चुनाव में प्रचार करने के लिए तैयार नहीं, प्रताप बाजवा व सुखजिंदर रंधावा की अपस में नहीं बनती, एसी पार्टी जिससे अपना घर ही नहीं सभाला जा रहा है उससे हमे नसीहत की कोई जरूरत नहीं है। 

मलविंदर कंग ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि देश में इमरजेंसी किसने लगाई, श्री दरबार साहिब पर हमला किसने किया, श्री अकाल तख्त साहिब को नुक्सान पहुंचाया और अनगिणत बेगुनाह सिक्खों व पंजाबियों को शहीद किय़ा गया, यह तो सभी जानते हैं.

उन्होंने दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के मुद्दे पर कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस जानबूझ कर लाशों पर राजनीति करने के लिए सिद्धू मूसेवाला के नाम का इस्तेमाल कर रही है. जबकि आप सरकार ने पंजाब के विश्व प्रसिद्ध गायक की हत्या के पीछे शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एंकाउंटर कर दिए गए हैं, वहीं विदेशों में बैठे आरोपियों को भारत लाने के लिए हर संभव यत्न किया जा रहा हैं। उन्होंने सवाल करते कहा कि स्व. मूसेवाला मुद्दे पर गंदी राजनीति करने वाली कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि उसने हत्याकांड के आरोपी विक्की मिड्डूखेड़ा और यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गुरलाल भगवान के खिलाफ क्या कार्रवाई की?

कंग ने कहा कि यह अकाली-कांग्रेस ही थे, जिन्होंने पंजाब पर कर्ज चढ़ाया और लोगों के पैसे से सिसवां फार्म और सुख-विलास जैसी इमारतें बनाईं। मलविंदर कंग ने कहा कि आने वाले जालंधर उपचुनाव में 'आप' की आने वाली जीत से अहंकारी कांग्रेसियों को किसी पर झूठा आरोप लगाने से पहले अपनी अपने गिरेबान में झाँकना चाहिए।