AAP gave five guarantees to the people of Haryana
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

आप ने हरियाणा वासियों को दी पांच गारंटी, मुफ्त बिजली, मुफ्त इलाज, बेहतर शिक्षा व रोजगार

AAP gave five guarantees to the people of Haryana

AAP gave five guarantees to the people of Haryana

AAP gave five guarantees to the people of Haryana- चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पांच गारंटियां जारी कर दी है। पार्टी ने प्रदेश में मुफ्त बिजली तथा मुफ्त इलाज सुविधा देने का ऐलान करते हुए महिलाओं को एक हजार रुपये मासिक भत्ता देने का ऐलान किया है।

शनिवार को पंचकूला में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्य सभा सांसद संजय सिंह, संदीप पाठक व अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा के लिए रोडमैप जारी किया। केजरीवाल को हरियाणा का बेटा व खुद को हरियाणा की बहु बताते हुए उन्होंने प्रदेश वासियों से पारंपरिक राजनीति को समाप्त करने की अपील की।

सुनीता केजरीवाल ने कहा कि आपके बेटे (अरविंद केजरीवाल) ने दिल्ली बदल दी, पंजाब बदल दिया और अब हरियाणा बदलना है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को एक भी सीट नहीं जानी चाहिए।

सुनीता ने कहा कि केजरीवाल ने आपके लिए 5 गारंटी दी हैं। जिसमें 24 घंटे घरेलू बिजली फ्री मिलेगी। दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा में पुराने घरेलू सारे बकाया बिजली बिल माफ किए जाएंगे। पावर कट बंद होंगे। दिल्ली और पंजाब की तरह 24 घंटे बिजली का इंतजाम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दूसरी गारंटी सबको अच्छा और फ्री इलाज है। दिल्ली और पंजाब की तरह हर गांव और शहरों के हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे। सभी सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प किया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे। हर हरियाणवी का पूरा इलाज मुफ्त होगा।

सुनीता ने कहा कि हरियाणा में अच्छी, बेहतरीन और फ्री शिक्षा देगी। दिल्ली और पंजाब की तरह शिक्षा माफिया का खात्मा करेंगे। सरकारी स्कूलों को इतना अच्छा बनाएंगे कि आप अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूलों में भर्ती करवाओगे। प्राइवेट स्कूलों की गुंडागर्दी भी बंद करेंगे। प्राइवेट स्कूलों को नाजायज फीस बढ़ाने से रोका जाएगा। इसके साथ चौथी गारंटी यह है कि हरियाणा में सभी माताओं-बहनों को हर महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे।

पांचवी गारंटी है कि हर युवा को रोजगार देंगे। पंजाब में मात्र 2 साल में 45 हजार सरकारी नौकरियां और 3 लाख से ज्यादा लोगों को प्राइवेट रोजगार, दिल्ली में 2.5 लाख सरकारी नौकरियां और 12 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोजगार का इंतजाम किया।