दिल्ली में 2 फरवरी को AAP का बड़ा प्रदर्शन; CM केजरीवाल और भगवंत मान होंगे शामिल, चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर BJP मुख्यालय का घेराव
AAP Big Protest In Delhi Over Chandigarh Mayor Election Result 2024
AAP Protest In Delhi: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP के फर्जीवाड़े को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में भारी रोष देखा जा रहा है। वहीं अब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में एक बड़े प्रदर्शन की तैयारी की है। बताया जा रहा है कि, दिल्ली में 2 फरवरी को BJP मुख्यालय के बाहर AAP का बड़ा प्रदर्शन होगा। इस विरोध प्रदर्शन में आप सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों का भारी हुजूम BJP मुख्यालय का घेराव करने के लिए उतरेगा। बता दें कि, इस समय चंडीगढ़ शहर में आप-कांग्रेस का बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। इस दौरान प्रदर्शनकरियों और पुलिस के बीच काफी धक्कामुककी भी हुई है।
लोकतंत्र का चीर–हरण
और लोकतांत्रिक मूल्यों पर भाषण
यही Modi की नीति है और नीयत भी❗️ pic.twitter.com/tYSsoerFVs
CM मान बोले- सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सीएम भगवंत मान ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात भी कही है। सीएम ने कहा कि, चुनाव की वीडियो ग्राफी में साफ नजर आ रहा है कि बीजेपी के इशारे पर पीठासीन अधिकारी ने गड़बड़ी की है। सीएम ने कहा कि, फिलहाल चंडीगढ़ मेयर चुनाव के मामले पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है लेकिन हाईकोर्ट ने आज की सुनवाई में प्रशासन को 3 हफ्ते का समय दे दिया है। सीएम ने कहा कि, जब सब कुछ साफ है तो देरी नहीं होनी चाहिए इसलिए इस मामले में जल्दी कोई निर्णय आए इसके लिए हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। इससे पहले सीएम भगवंत मान ने बीते कल एक प्रैस वार्ता भी की थी। जिसमें सीएम मान ने कहा था कि बीजेपी ने सरेआम धक्केशाही कर लोकतंत्र की हत्या की है।
हाईकोर्ट ने प्रशासन से 3 हफ्ते में जवाब मांगा है
दरअसल चंडीगढ़ मेयर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए आप-कांग्रेस गठबंधन ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिस पर हाईकोर्ट ने आज सुनवाई की। फिलहाल, हाईकोर्ट की तरफ से गठबंधन को कोई राहत नहीं मिली है। हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए चंडीगढ़ और निगम प्रशासन को इस संबंध में नोटिस जारी कर तीन हफ्ते में जवाब मांगा है। अब अगली सुनवाई 26 फरवरी को होगी। जिसमें चंडीगढ़ प्रशासन को अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करना होगा।
इससे पहले यह माना जा रहा था कि, हाईकोर्ट की तरफ से इस पूरे विवाद को लेकर कोई बड़ा फैसला आ सकता है। आप-कांग्रेस गठबंधन को भी उम्मीद थी कि हाईकोर्ट मेयर चुनाव पर स्टे लगाएगा या फिर चंडीगढ़ मेयर चुनाव फिर से होगा और ऐसे में बीजेपी की जीत में खलल पड़ जाएगी। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। हाईकोर्ट से आप-कांग्रेस गठबंधन को बड़ा झटका लगा है.
हाईकोर्ट को दी गई चुनाव की वीडियो रिकॉर्डिंग
सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट को मेयर चुनाव की वीडियो रिकॉर्डिंग सौंपी गई है। आप-कांग्रेस गठबंधन ने खासतौर पर वीडियो की उस क्लिप का हाईकोर्ट को संज्ञान दिलाया है जिसमें पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होने खुद गठबंधन के वोटों पर पेन से निशान लगाए और वोट इनवैलिड कर दिए। हाईकोर्ट में आप-कांग्रेस गठबंधन प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने कहा कि, बीजेपी ने पीठासीन अधिकारी के सहयोग से मेयर चुनाव में मनमाने ढंग और धक्केशाही से अपनी जीत तय की है। आप-कांग्रेस गठबंधन की तरफ से याचिका में मांग की गई है कि मेयर चुनाव में बीजेपी और पीठासीन अधिकारी के फर्जीवाड़े के खिलाफ सख्त एक्शन हो और इस मेयर चुनाव को तत्काल अमान्य घोषित किया जाये।