AAP ने प्रभारी नियुक्त किए; पंजाब के इन 2 विधायकों को हिमाचल और जम्मू की जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट
AAP Appointed Prabharis For Himachal And Jammu
AAP Appointed Prabharis For Himachal And Jammu: आम आदमी पार्टी ने प्रभारियों की नियुक्ति की है। पार्टी द्वारा हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। आप ने पंजाब के जलालाबाद से विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी को हिमाचल प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है। जबकि जम्मू-कश्मीर में जम्मू रीजन के लिए पूर्व डीसीपी और विधायक बलकार सिंह को प्रभारी नियुक्त किया गया है। बतादें कि, बलकार सिंह ने पंजाब पुलिस में काम किया है। वह जनवरी 2021 में जालंधर DCP रहते सेवानिवृत्त हुए थे और इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखते हुए आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था।