AAP Announces Candidates: AAP ने पंजाब उप-चुनाव के लिए उम्मीदवार उतारे'; 4 विधानसभा सीटों पर इन चेहरों को टिकट
BREAKING

AAP ने पंजाब उप-चुनाव के लिए उम्मीदवार उतारे'; 4 विधानसभा सीटों पर इन चेहरों को टिकट, प्रभारी-सह-प्रभारी भी नियुक्त, देखिए

AAP Announces Candidates For Punjab By-Election 2024 4 Vidhan Sabha Seats

AAP Announces Candidates For Punjab By-Election 2024

AAP Announces Candidates: इलेक्शन कमीशन ने हाल ही में 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उप-चुनाव की घोषणा की थी। वहीं पंजाब में 4 खाली विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव कराया जा रहा है। जहां सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने इन चारों सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। बता दें कि, पंजाब में डेरा बाबा नानक, गिद्दरबाहा, चब्बेवाल और बरनाला विधानसभा सीट पर उप-चुनाव होना है। 13 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे। जबकि रिजल्ट की घोषणा 23 नवम्बर को होगी।

48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उप-चुनाव का ऐलान; पंजाब समेत 15 राज्यों में होगी वोटिंग, राहुल गांधी ने छोड़ी थी वायनाड सीट

डेरा बाबा नानक सीट से किसे टिकट?

आम आदमी पार्टी ने डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट से गुरदीप सिंह रंधावा को उम्मीदवार घोषित किया है। ज्ञात रहे कि, डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट से कांग्रेस के सुखजिंदर सिंह रंधावा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। लेकिन लोकसभा चुनाव-2024 में रंधावा ने संसदीय चुनाव लड़ा और वे गुरदासपुर सीट से जीतने में कायमाब रहे। जिसके बाद डेरा बाबा नानक सीट खाली हो गई थी।

गिद्दरबाहा सीट से किसे टिकट?

आम आदमी पार्टी ने गिद्दरबाहा विधानसभा सीट से हरदीप सिंह डिंपी को उम्मीदवार घोषित किया है। ज्ञात रहे कि, गिद्दरबाहा विधानसभा सीट भी कांग्रेस के पास ही थी। यहां से अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने विधानसभा चुनाव जीता था। लेकिन लोकसभा चुनाव-2024 में संसदीय चुनाव लड़ने के बाद वह लुधियाना सीट से जीत गए। इसके बाद गिद्दरबाहा सीट भी खाली हो गई।

चब्बेवाल सीट से किसे टिकट?

आम आदमी पार्टी ने चब्बेवाल विधानसभा सीट (SC) से ईशान चब्बेवाल को उम्मीदवार घोषित किया है। ज्ञात रहे कि, चब्बेवाल विधानसभा सीट से 2022 के चुनाव में कांग्रेस में रहते हुए डॉ. राजकुमार ने जीत हासिल की थी. लेकिन लोकसभा चुनाव के समय मार्च में राजकुमार कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हो गए और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। आप ने राजकुमार को लोकसभा चुनाव में होशियारपुर से उम्मीदवार भी बनाया था।

बरनाला सीट से किसे टिकट?

आम आदमी पार्टी ने बरनाला विधानसभा सीट से हरिंदर सिंह धालीवाल को उम्मीदवार घोषित किया है। ज्ञात रहे कि, बरनाला विधानसभा सीट से गुरमीत सिंह मीत हेयर ने 2022 का चुनाव जीता था लेकिन लोकसभा चुनाव में गुरमीत सिंह मीत ने संगरूर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी।

AAP Announces Candidates

AAP Announces Candidates

 

AAP ने पंजाब उप-चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किए

गौरतलब है कि, पंजाब में इन चारों खाली विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से विधानसभा प्रभारी और सह-प्रभारी भी नियुक्त किए जा चुके हैं। जो आगामी समय में 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव में पार्टी को जिताने की जिम्मेदारी निभाएंगे। आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ने के लिए अपनी पूरी तैयारी में है।

पंजाब में AAP ने प्रभारी नियुक्त किए; इन 4 विधानसभा सीटों पर शुरू की उप-चुनाव की तैयारी, किस नेता को कहां जिम्मेदारी, देखिए

जालंधर विधानसभा उप-चुनाव में AAP ने हासिल की जीत

इससे पहले पंजाब में जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर हुए इसी साल 10 जुलाई को उप-चुनाव हुआ था। 13 जुलाई को उप-चुनाव का रिजल्ट डिक्लेयर किया गया। जिसमें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने बंपर वोटों से जीत हासिल की। मोहिंदर भगत को कुल 55,246 वोट मिले और वह 37,325 वोटों के अंतर से जीतने में कामयाब रहे।

वहीं आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत के खिलाफ मैदान में टक्कर देने उतरे बीजेपी के शीतल अंगुराल को करारी हार का सामना करना पड़ा था। शीतल अंगुराल को कुल 17,921 वोट ही मिल पाए और इस तरह वह हार गए। उपचुनाव में हार का सामना करने वाले शीतल अंगुराल 2022 में इसी सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे।