AAP ने जालंधर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा की; BJP कैंडीडेट रहे इस नेता को टिकट, शीतल अंगुराल से फिर मुकाबला
AAP Announced Jalandhar By Election Candidate 2024 BJP Sheetal Angural
AAP By-Election Candidate 2024: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने जालंधर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। आप ने मोहिंदर भगत को जालंधर वेस्ट सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। मोहिंदर भगत 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार थे और तब उन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शीतल अंगुराल से हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं अब अजब बात यह है कि, इस उपचुनाव में पूरी तस्वीर उल्टा हो गई है। शीतल अंगुराल आप छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और वहीं मोहिंदर भगत बीजेपी छोड़ आप में। जहां बीजेपी ने मोहिंदर भगत के खिलाफ शीतल अंगुराल को जालंधर वेस्ट सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। यानि एक बार फिर मोहिंदर भगत और शीतल अंगुराल एक दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में आमने-सामने होंगे।
वहीं देखना यह होगा कि कांग्रेस इस सीट से किसे उम्मीदवार बनाती है? कांग्रेस ने 2022 विधानसभा चुनाव में सुशील कुमार रिंकू को उम्मीदवार घोषित किया था. वह तब दूसरे नंबर पर रहे थे। वहीं सुशील कुमार रिंकू अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
चुनाव आयोग ने 7 राज्यों में की थी उप-चुनाव की घोषणा
लोकसभा चुनाव-2024 के बाद हाल ही में चुनाव आयोग (ECI) ने पंजाब-हिमाचल समेत 7 राज्यों में उप-चुनाव की घोषणा की थी। इन सभी सात राज्यों की कुल 13 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव के लिए शेड्यूल जारी किया गया था।
सात राज्यों में पंजाब, हिमाचल, बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड जैसे राज्य शामिल हैं। बिहार की एक विधानसभा सीट, पश्चिम बंगाल की 4 सीट, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3 सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी।
चुनाव आयोग की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक, सभी 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 13 जुलाई को वोटों की गिनती होगी और रिजल्ट डिक्लेयर किया जाएगा।
चुनाव आयोग ने बताया कि, उप-चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 14 जून को जारी कर दिया जाएगा। नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख 21 जून होगी। नॉमिनेशन की स्क्रूटनी 24 जून को होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून है।