Chandigarh Mayor Chunav 2024| चंडीगढ़ मेयर चुनाव में 'सियासी सरप्राइज'; AAP-CONG में गठबंधन, आपस में बांट लिए पद
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में 'सियासी सरप्राइज'; AAP-CONG में गठबंधन, आपस में बांट लिए पद, BJP के लिए अब बड़ी मुश्किल हो गई

 AAP and Congress Alliance In Chandigarh Mayor Chunav 2024

AAP and Congress Alliance In Chandigarh Mayor Chunav 2024

Chandigarh Mayor Chunav 2024: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर AAP-CONG में गठबंधन की अटकलें खूब जोर पकड़े हुए थीं। लेकिन अब स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो गई है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच आधिकारिक तौर पर गठबंधन हो गया है। INDIA गठबंधन के तहत दोनों पार्टियां साथ आईं हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता पवन बंसल ने कहा कि, लोकतंत्र के हित में काफी लंबे समय से दोनों पार्टियों के बीच बातचीत चल रही थी जो कि अंतिम निर्णय पर पहुंच गई। बंसल ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा फैसला लिया गया है। निश्चित ही इस फैसले से लोकतंत्र की भावना मजबूत होगी क्योंकि बीजेपी ने पिछले काफी समय से लोकतंत्र को कुचलने का काम किया है।

बंसल ने बताया कि मेयर पद आम आदमी पार्टी के पास रहेगा, जबकि सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर पद कांग्रेस के पास रहेगा। बंसल ने कहा कि, इस गठबंधन की अच्छे बहुमत से जीत होगी और बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा। बंसल ने कहा कि, वैसे भी चंडीगढ़ की जनता बीजेपी से परेशान हो रखी है। जनता चाहती है कि बीजेपी नगर निगम से बाहर जाये।

आप ने कहा- दिल्ली की तरह चंडीगढ़ में भी काम होंगे

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर आप हरियाणा के सीनियर उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि, अब जब आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ में अपना मेयर बनाएगी तो यहां भी दिल्ली की तरह अच्छे काम होंगे। दिल्ली की तरह लोगों को सुविधाएं मिलेंगी। ढांडा ने कहा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन लोकतंत्र की मजबूती और जनता के काम के लिए हुआ है। दिल्ली की तरह अब चंडीगढ़ की जनता को भी बीजेपी से छुटकारा मिलने जा रहा है।

कांग्रेस उम्मीदवार जसबीर बंटी का नामांकन वापस

गठबंधन से पहले कांग्रेस ने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये थे. इसी तरह ही आप ने भी तीनों पद पर अपने उम्मीदवार उतार दिये थे लेकिन अब जब गठबंधन हो गया है तो कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार जसबीर बंटी अपना नामांकन वापस ले रहे हैं क्योंकि मेयर पद की उम्मीदवारी आप ने अपने पास रखी है। इसी प्रकार आप से सीनियर डिप्टी मेयर उम्मीदवार नेहा और डिप्टी मेयर उम्मीदवार पूनम द्वारा नामांकन वापस लिया जा रहा है। वहीं सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए कांग्रेस के जो उम्मीदवार होंगे उनमें गुरप्रीत गाबी और निर्मला देवी शामिल हैं।

BJP के लिए अब बड़ी मुश्किल हो गई

फिलहाल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होने से BJP के लिए अब बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। नगर निगम की सत्ता में सालों से काबिज बीजेपी को हार का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि बीजेपी के पास अकेले दम पर पार्षद वोटों (14+ सांसद वोट) की संख्या 15 है। लेकिन आप-कांग्रेस गठबंधन से पार्षद वोटों की संख्या 20 हो जाती है। कांग्रेस के पास इस वक्त अपने 7 पार्षद हैं। जबकि आम आदमी पार्टी के पास पार्षदो की कुल संख्या 13 है और बहुमत के लिए 19 वोट चाहिए। मालूम रहे कि मेयर चुनाव के लिए बीजेपी ने मेयर पद के लिए मनोज सोनकर, सीनियर डिप्टी मेयर के लिए कुलजीत संधू और डिप्टी मेयर पद के लिए रजिन्दर शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। इस बार 18 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए वोटिंग होनी है।

अभी अनूप गुप्ता चंडीगढ़ के मेयर

पिछले साल 17 जनवरी को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए चुनाव हुआ था। तब वार्ड नंबर- 11 से पार्षद और बीजेपी नेता अनूप गुप्ता चंडीगढ़ के 29वें मेयर चुने गए थे। अनूप गुप्ता ने वार्ड नंबर- 21 से आम आदमी पार्टी के पार्षद और मेयर उम्मीदवार जसवीर सिंह लाडी को हराया था। फिलहाल अब 18 जनवरी को चंडीगढ़ को नया मेयर मिलेगा। ज्ञात रहे कि, मेयर का कार्यकाल एक साल का होता है। इस चुनाव में जनता वोट नहीं करती है। जनता द्वारा चुने हुए पार्षद इस चुनाव में वोट डालते हैं। मेयर चुनाव में सांसद का वोट भी पड़ता है।