आमिर खान की बेटी ने शेयर की डेट नाइट की तस्वीर, बॉयफ्रेंड संग क्लोज होती नजर आईं आयरा खान
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

आमिर खान की बेटी ने शेयर की डेट नाइट की तस्वीर, बॉयफ्रेंड संग क्लोज होती नजर आईं आयरा खान

आमिर खान की बेटी ने शेयर की डेट नाइट की तस्वीर

आमिर खान की बेटी ने शेयर की डेट नाइट की तस्वीर, बॉयफ्रेंड संग क्लोज होती नजर आईं आयरा खान

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा  खान (Ira Khan) अपनी बोल्डनेस के लिए मशहूर हैं। वो अपने बॉयफ्रेंड नूपुर के साथ बिंदास लाइफ जी रही हैं। उन्होंने कभी अपने रिश्ते को छिपाया नहीं हैं। 25 साल की इरा अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपने प्रेमी के साथ कोजी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर बेडरूम की रोमांटिक तस्वीर शेयर करके इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है।

आयरा  खान ने अपने बीएफ नूपुर के संग डेट नाइट की तस्वीर पोस्ट की। सेल्फी वाली तस्वीर में इरा और नूपुर बाथरोब में दिखाई दे रहे हैं। आमिर की लाडली हंसती नजर आ रही हैं। जबकि नूपुर पोज देते दिख रहे हैं। दोनों की ये तस्वीर फैंस को खूब पसंद आ रही हैं। तस्वीर के ऊपर आयरा  खान ने लिखा, ' मैचिंग रोब्स, डेट नाइट।' नूपुर ने भी अपने इंस्टा स्टोरी पर इस फोटो को डाला है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

बिकिनी में फैमिली संग पार्टी करने पर इरा हुई थीं ट्रोल

इससे पहले आयरा खान  ने अपने बर्थ डे की तस्वीरें शेयर की थी जिसके बाद हंगामा मच गया था। उन्होंने अपने जन्मदिन की पार्टी में बिकिनी पहनी थी। वो अपनी फैमिली और परिवार के साथ पूल पार्टी करती दिखाई दीं। पार्टी में वो अपने प्रेमी संग कोजी होती नजर आईं थी। आमिर खान उनका छोटा बेटा आजाद भी इस पार्टी में मौजूद थे। जिसके बाद आयरा को काफी ट्रोल किया गया था।

इरा भी फिल्मों में बनाना चाहती हैं करियर

आयरा खान भी फिल्मों में करियर बनाना चाहती हैं। उन्होंने साल 2019 में 'Euripides' Medea' नाम की फिल्म का निर्देशन किया था। जिसके काफी चर्चे हुए थे। आयरा का नूपुर से पहले मिशाल कृपलानी के साथ भी रिश्ता रह चुका है। इस रिश्ते को भी उन्होंने कभी छिपाया नहीं था। आए दिन उनकी मिशाल के साथ तस्वीरें वायरल होती रहती थीं।

इरा का बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे हैं फिटनेस ट्रेनर

बता दें कि आयरा का बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे फिटनेस ट्रेनर हैं। हाल ही में इनके रिश्ते के दो साल पूरे हुए हैं। जिसका जश्न एक्टर की बेटी ने मनाया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की थी। इसके साथ ट्रोलर्स का मुंह भी बंद करा दिया था।