आमिर और फिरासत बंदी:उत्तरायणी थूक जिहाद वीडियो पर मुख्यमंत्री धामी की मंच से चेतावनी

आमिर और फिरासत बंदी:उत्तरायणी थूक जिहाद वीडियो पर मुख्यमंत्री धामी की मंच से चेतावनी

 Video of spitting on rotis

Video of spitting on rotis

पिथौरागढ़/देहरादूनः  Video of spitting on rotis: बागेश्वर के उत्तरायणी मेले में तंदूरी रोटियों को अशुद्ध करने के मामले में बागेश्वर पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान यूपी निवासी के रूप में की है. दोनों युवक विशेष समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. मसूरी में चाय के बाद बागेश्वर में तंदूरी रोटी का उत्तराखंड में मामला सामने आया है. वहीं सीएम धामी ने मामले पर कड़े शब्दों में चेतावनीदी है.

उत्तराखंड निकाय चुनाव के तहत सीएम धामी शनिवार को पिथौरागढ़ में थे. इस दौरान उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. संबोधन में उन्होंने अपने कार्यकाल के योजनाओं और कार्यों का बखान करते हुए बागेश्वर के वीडियो का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा,

'मैंने बागेश्वर का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखा, आपने भी देखा होगा. '...जिहाद' जैसी घृणित मानसिकता के खिलाफ भी हमने कठोर कार्रवाई की है कि देवभूमि के अंदर आने वाले हर व्यक्ति को यहां की स्वच्छता का अहसास होना चाहिए, यहां की शुद्धता का अहसास होना चाहिए. ये देवभूमि है, ये पवित्र भूमि है. हम यहां पर किसी भी प्रकार के घृणित कार्यों को कतई सहन नहीं कर सकते. उनके खिलाफ हम कठोई कार्रवाई कर रहे हैं. और भविष्य में भी कठोर कार्रवाई करेंगे'.

गौर है कि बागेश्वर पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में आमिर उम्र 30 वर्ष निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश और फिरासत उम्र 25 वर्ष निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपियों के खिलाफ 196(1)/274/299 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.