पंजाब में डेरा बाबा नानक सीट पर AAP की जीत; पहले यह सीट कांग्रेस के पास थी, सांसद रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर की करारी हार
Aam Aadmi Party Won Dera Baba Nanak Seat By-Election 2024 Final Result
Dera Baba Nanak By-Election Result: पंजाब में चब्बेवाल और गिद्दरबाहा के अलावा डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट पर भी आम आदमी पार्टी की जीत हुई है। डेरा बाबा नानक सीट से आप के गुरदीप सिंह रंधावा ने कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर को हराया है। वहीं बीजेपी के रवि करण सिंह तीसरे नंबर पर रहे।
डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा ने 59,104 वोट हासिल किए हैं। जबकि सांसद रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर को 53,405 वोट ही मिल पाये। इस तरह से हार-जीत का अंतर 5,699 वोटों का रहा। जबकि बीजेपी उम्मीदवार रवि करण सिंह को केवल 6,505 वोटों से संतोष करना पड़ा।
डेरा बाबा नानक सीट कैसे खाली हुई?
ज्ञात रहे कि, 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में डेरा बाबा नानक सीट पर कांग्रेस ने अपना कब्जा जमाया था। यहां से सुखजिंदर सिंह रंधावा ने विधानसभा चुनाव जीता था। लेकिन कांग्रेस ने इस साल लोकसभा चुनाव-2024 में रंधावा को गुरदासपुर सीट से उम्मीदवार बना दिया। जहां चुनाव लड़ने के बाद वह गुरदासपुर सीट से जीत गए। इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। जिससे डेरा बाबा नानक सीट खाली हो गई थी।
पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का रिजल्ट?
ज्ञात रहे कि, पंजाब में डेरा बाबा नानक, गिद्दरबाहा, चब्बेवाल और बरनाला। इन 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवम्बर को उप-चुनाव के लिए वोट डाले गए थे। आज 23 नवम्बर को चुनाव आयोग की तरफ से इन चारों सीटों पर रिजल्ट की घोषणा की गई है। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई थी।