आम आदमी पार्टी आज से डोर टू डोर जाकर शिमला नगर निगम चुनाव का आगाज करेगी ।
BREAKING

आम आदमी पार्टी आज से डोर टू डोर जाकर शिमला नगर निगम चुनाव का आगाज करेगी ।

Shimla MC Election

Shimla MC Election

शिमला: Shimla MC Election: प्रदेश में पहली बार लोगो से पूछकर उम्मीदवार तय करेगी और साथ ही लोगो की समस्याएं जानने के बाद हर वार्ड का अलग से व पूरे शिमला नगर निगम का मैनिफेस्टो(Manifesto of Shimla Municipal Corporation) त्यार करेगी । आम आदमी पार्टी शिमला(Aam Aadmi Party Shimla) लोकसभा प्रभारी चमन राकेश अज़टा ने बयान जारी कर बताया कि कल आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रभारी श्री  जगदीप       कंबोज गोल्डी शिमला में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे । आम आदमी पार्टी ने शिमला नगर निगम में भारी भ्रष्टाचार को खत्म करने और शिमला शहर को सुंदर बनाने  में आगे आकर कांग्रेस व भाजपा को नकारने की अपील की है और साथ ही आम आदमी पार्टी चाहती है कि लोग चुनाव में अच्छे लोगों को आगे लाएं व उन्हें चुनकर  नगर निगम में भेजें। आम आदमी पार्टी सुनिश्चित करेगी कि वार्डों में लोगों द्वारा चुनी हुई कमेटी लोगों से पूछ कर वार्ड के कार्य करें और साथ ही किए हुए कार्य का सोशल ऑडिट हो। आम आदमी पार्टी ऐसे किसी भी उम्मीदवार को चुनाव में नहीं उतारेगी जिस पर किसी प्रकार के भ्रष्टाचार या अन्य असामाजिक कार्य में संलिप्त होने का आरोप हो।  उन्होंने आरोप लगाया  कि कांग्रेस और भाजपा ने हमेशा ही लोगों को झूठे वायदे करके गुमराह किया है और और एक बार चुने जाने पर लोगों की कोई पूछताछ नहीं होती केवल और केवल राजनीति, सांठगांठ वह अपने आकाओं को खुश करने में ही 5 साल निकाल देती है। आम आदमी पार्टी  स्वच्छ राजनीति, सेवा व पारदर्शिता में विश्वास रखती है l आम आदमी पार्टी लोगों से पूछ कर ही शहर का बजट बनाएगी वह साथ ही शिमला की अनेकों समस्याओं जैसे कि पार्किंग, सफाई , पीने का पानी , ट्रैफिक व्यवस्था व बढ़ते नशे की रोकथाम के लिए कदम उठाएगी।

यह पढ़ें:

Himachal : राज्य में भांग की खेती को वैध करने की दिशा में सरकार कर रही विचार : मुख्यमंत्री

नगर निगम चुनाव में प्रत्याशी खर्च सकेंगे 1 लाख तक की राशि- DC शिमला

दलाई लामा आ सकते हैं देखने धर्मशाला स्टेडियम में मैच:निमंत्रण देने की तैयारी !