आम आदमी पार्टी सैक्टर 35 को नो पार्किंग जोन बनाने का विरिध करेगी: -प्रदीप छाबड़ा

आम आदमी पार्टी सैक्टर 35 को नो पार्किंग जोन बनाने का विरिध करेगी: -प्रदीप छाबड़ा

Aam Aadmi Party

Aam Aadmi Party

एरिया पार्षद व रेजिडेंट के विरोध के बावजूद प्रशासन जबरदस्ती करना पर उतारू।

Aam Aadmi Party: पूर्व मेयर व आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा ने सैक्टर 35 को नो पार्किंग जोन बनाने का कड़ा विरोध किया है। छाबड़ा ने कहा कि अफसरशाही(bureaucracy) ने चंडीगढ़ को प्रयोगशाला बना दिया है।
न ही लोगो की जरूरतें न ही उन की समस्याओं को सुना जाता है। लोगो के घरों के बाहर के वाहनों में चोर पेट्रोल, टायर और और समान उठा लेते है। घरों के आगे शीशे तोड़े जाने की घटनायें हुई। तो वाहन की क्या सुरक्षा रहेगी। फिर लोगो पर नया टैक्स पार्किंग चार्जेज लगाने की तैयारी। आगे ही लोग भाजपा द्वारा बिजली, पानी के रेट,पार्किंग फीस व प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ाये जाने से दुखी है। शो रूम व बूथों के आगे पार्किंग बन्द करने का फरमान जारी कर दिया आखिर प्रशासन लोगो को क्यों तंग करना चाहता है। न ही बजुर्गों न ही महिलाओं व बच्चों को ध्यान में रखा एरिया पार्षद प्रेम लता व रेसिडेंट्स के विरोध के बावजूद सैक्टर 35 को पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुन लिया। अगर इमरजेंसी में अकेली महिला या बजुर्ग जो उस समय चलने की स्थिति में भी न हो को अगर रात को कार की जरूरत पड़ जाए तो वो कैसे जायेगे कार उठाने। छाबड़ा ने प्रशाशक से इस मामले में  दखलंदाज़ी करने की अपील की और इस प्रोजेक्ट को कैंसिल करने की गुजारिश की।

यह पढ़ें: