आम आदमी पार्टी सिंबल पर लड़ेगी स्थानीय निकाय चुनाव: राठी
आम आदमी पार्टी सिंबल पर लड़ेगी स्थानीय निकाय चुनाव: राठी
निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ठोके गी ताल
पंचकूला। प्रदेश में 48 शहरी निकाय नगर परिषद और नगर पालिका के चुनाव अप्रैल के आखिरी सप्ताह में होने संभावन हैं। इस संदर्भ में आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान और मेंबर राष्ट्रीय परिषद सुरेंद्र राठी ने की पार्टी चुनाव चिन्ह झाड़ू पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। श्री राठी ने बताया आम आदमी पार्टी कालका में होने वाले नगर परिषद के चुनाव के लिए जल्दी ही प्रभारी नियुक्त करने जा रही है। चुनाव के मद्देनजर रखते हुए आम आदमी पार्टी ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है जो कि कालका के हर वार्ड में जाकर आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल पर चुनाव प्रचार करेगी और दिल्ली में जो आम आदमी पार्टी ने काम किए हैं उनका प्रचार करेगी। क्योंकि आप लोगों ने देखा होगा कि चंडीगढ़ में भी आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल को लेकर चुनाव प्रचार किया था और चंडीगढ़ में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई थी। पिछले दिनों हुए पंजाब इलेक्शन में भी जो सर्वे आए हैं वह सारे आम आदमी पार्टी की सरकार बना रहे हैं। गोवा उत्तराखंड और यूपी में भी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है जनता को दिल्ली मॉडल बहुत पसंद आ रहा है। दिल्ली की शिक्षा नीति हेल्थ बिजली और पानी में जो दिल्ली सरकार ने सुधार किए हैं। इसलिए हरियाणा में भी पार्टी दिल्ली मॉडल को लेकर चुनाव प्रचार करेंगी