आगामी नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने कसी कमर
आगामी नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने कसी कमर
-पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह ने मंत्रियो, विधायकों व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बनाई आगामी रणनीति
- पंजाब विधानसभा चुनाव की तरह नगर निगम चुनाव में भी आप करेगी क्लीन स्वीप - जरनैल सिंह
चंडीगढ़, 19 मई
पंजाब में होने वाले नगर निगमों के चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी(आप) ने कमर कस ली है। वीरवार को आप पंजाब के प्रभारी जरनैल सिंह ने नगर निगम, नगर कौंसिल, नगर पंचायतों से संबंधित मंत्रियों व विधायकों के साथ बैठक की। इस बैठक में पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा, शिक्षा मंत्री मीत हेयर, सेहत मंत्री डा. विजय सिंगला समेत अन्य विधायक भी उपस्थित थे, जिनके साथ चुनावों की रणनीतियों पर चर्चा हुई।
बता दें कि जलंधर, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और फगवाड़ा नगर निगमों के चुनाव होने है। विधानसभा चुनावों में इन सभी जिलों में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन काफी अच्छा रह चुका है। इन जिलों में आम आदमी पार्टी को एकतरफा जीत हासिल हुई और विरोधी दलों का पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो गया था। अकाली दल और कांग्रेस के कई बड़े-बड़े दिग्गज चुनाव हार गए। विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को मिली बंपर जीत के बाद पार्टी नगर निगम चुनावों में जीत को लेकर काफी आश्वस्त है।
आम आदमी पार्टी के लिए इस चुनाव में और भी कई अच्छे संयोग है कि पंजाब में सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार पंजाब के लोगों के हित में बड़े-बड़े फैसले ले रहे हैं। आप सरकार के फैसले और कार्यों का असर भी नगर निगम चुनावों पर पड़ेगा और पार्टी को इसका फायदा मिलेगा।
जरनैल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी इन चुनावों में सभी सीटों पर ईमानदार उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल का चुनाव लोकल मुद्दों पर लड़ी जाएगी।
बैठक में जरनैल सिंह ने कहा कि हम जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त हैं। आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव की तरह नगर निगम चुनाव में भी शानदार जीत दर्ज करेगी।