आम आदमी को नही मिली शहर में कोई सफलता, कम वोट पाकर करना पड़ा संतोष
- By Arun --
- Friday, 05 May, 2023
Aam aadmi party did not get any success in Shimla Municipal Corporation Elections
शिमला:राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल पार्टी का दर्जा हासिल करने के बाद नगर निगम चुनाव में भी आम आदमी पार्टी सियासी जमीन तलाश रही थी । शहर में उन्हें कोई ज्यादा सफलता हासिल नहीं हो पाई है। शिमला में आम आदमी पार्टी के 21 प्रत्याशी चुनावी समर में उतारे थे। इसमें सभी प्रत्याशी 50 से कम वोटों में ही सिमट गए। एक या दो प्रत्याशी 35 वोट से ज्यादा का आंकड़ा पार कर पाए, इसके अलावा अन्य प्रत्याशी दस या बीस वोटों पर ही सिमट गए।
इसी तरह से नोटा को मिले वोट पर नजर दौड़ाई तो नोटा को कई वार्डों में आम आदमी से ज्यादा वोट मिले । जिन वार्डों में आप के प्रत्याशियों को 11 या 12 वोट मिले हैं, वहां पर नोटा को 19 या 20 वोट मिले हैं । शहर के लोगों को नगर निगम के चुनाव में भी राजनीतिक दलों की ओर से चुनावी समर में उतारे प्रत्याशी पसंद नहीं आ रहे थे । इसलिए वोटर किसी भी राजनीतिक दल को वोट देने की बजाय नोटा का बटन वापस लौट आए।
उठाए ईवीएम पर सवाल
किरण बावा ने उठाए ईवीएम मशीन पर सवाल बालूगंज से पूर्व पार्षद किरण बावा ने ईवीएम मशीन पर ही सवाल उठाए। अपना परिणाम घोषित होने से पहले उन्होंने जिला उपायुक्त को एक शिकायती पत्र भेजा। इसमें उन्होंने लिखा कि जिस वार्ड में वहां चुनाव हुए वहां पर मशीन बदली गई है। मशीन पर जो हस्ताक्षर पोलिंग एजेंट ने किए थे, वह हस्ताक्षर भी नहीं मिल रहे हैं। इसलिए उन्होंने कहा कि यदि उनकी बात सुनी नहीं गई तो और इसकी जांच नहीं की गई तो वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाया कि यदि जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट तक भी अपने लिए न्याय की जंग लड़ेगी।