कर्मचारियों के समर्थन में उतरी आम आदमी पार्टी

कर्मचारियों के समर्थन में उतरी आम आदमी पार्टी

Aam Aadmi Party

Aam Aadmi Party

ओपीएस की मांग को लेकर प्रदर्शन पर सीनियर लीडर अनुराग ढांडा का बयान

कर्मचारियों पर वॉटर कैनन, आंसू गैस और लाठी चार्ज पर भड़के अनुराग ढांडा

प्रदेश के कर्मचारियों के साथ सरकार ने किया बर्बरतापूर्ण व्यवहार : अनुराग ढांडा

कर्मचारियों की मांगों को मानवीय तरीके से सुने सरकार : अनुराग ढांडा

कांग्रेस के राज में पूरे देश में लागू हुई थी न्यू पेंशन स्कीम : अनुराग ढांडा

आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 2024 में पहली कलम से लागू करेंगे ओल्ड पेंशन स्कीम : अनुराग ढांडा


चंडीगढ़, 19 फरवरी: आम आदमी पार्टी(Chandigarh breaking News) के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा(Senior leader Anurag Dhanda) ने चंडीगढ़ में कर्मचारियों पर वॉटर कैनन, आंसू गैस और लाठी चार्ज की कड़े शब्दों में आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि ओल्ड पेंशन स्कीम(old pension scheme) प्रदेश के कर्मचारियों का हक है। खट्टर सरकार का अपने कर्मचारियों के प्रति ये व्यवहार अमानवीय है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कर्मचारियों के प्रति चुनी हुई सरकार का ये व्यवहार उचित नहीं है।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि सरकारी कर्मचारी 30 साल तक विभागों में काम करते हैं। रिटायरमेंट के समय सरकार इन्हें 3-4 हजार की पेंशन देकर ही अपना पल्ला झाड़ लेती है। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी अपना जीवन सरकार के लिए काम करने में व्यतीत कर देते हैं। इसलिए हर एक सरकारी कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम का हकदार है।

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में ही सबसे पहले देश भर में न्यू पेंशन स्कीम लागू हुई थी। उनके ही राज में हरियाणा में न्यू पेंशन स्कीम आई थी। वहीं जहां बीजेपी की सरकार, वहां बीजेपी ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने से परहेज कर रही है।

वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर दी है। जिस दिन हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी, हरियाणा में पहली कलम से ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि या तो खट्टर सरकार कर्मचारियों को उनका हक दे, अन्यथा आम आदमी पार्टी 2024 में सभी कर्मचारियों की मांग को पूरा करेगी।

यह पढ़ें:

शिवरात्रि के मौके पर बम बम भोले के जयकारों से गूंजा चंडीगढ़

चंडीगढ़: सिलेंडर लीक होने से लगी आग, 3 झुलसे; पढ़ें कैसे हुआ हादसा

चंडीगढ़ में एजुकेशन डायरेक्टर को NCSC का नोटिस; महिला टीचर को बेइज्जत करने का मैटर, आयोग बोला- 15 दिन में रिपोर्ट, वर्ना पावर का इस्तेमाल होगा