Horoscope Today 12 October 2024, पढ़ें दैनिक राशिफल
Horoscope Today 12 October 2024
Horoscope Today 12 October 2024, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: ‘आज का राशिफल’ द्वारा आप आज होने वाली घटनाओं का आकलन कर सकते हैं. आज का राशिफल की मदद से आपको पता चलेगा कि आज के दिन आपको किन चीज़ों पर अधिक ध्यान देना चाहिए और किनसे बचने की कोशिश करनी चाहिए. यहां जानें आज का राशिफल
मेष (Aries Daily Horoscope)
द्वितीय गुरु व दशम चन्द्रमा बिजनेस व जॉब के लिए अनुकूल है। जॉब परिवर्तन के प्रति अपना ख्याल रखें। जॉब व व्यवसाय में भविष्य की योजनाएं बेहतर रहेंगी। मित्रों के सहयोग से कई बिजनेस कार्य बनेंगे। लव लाइफ से आशान्वित व प्रफुल्लित रहेंगे।
वृष (Taurus Daily Horoscope)
भाग्य भाव का चन्द्रमा व शनि शुभ हैं। चन्द्रमा-शनि युति गोचर जॉब में प्रोमोशन की सम्भावना दे सकता है। शुक्र व्यवसाय के लिए अनुकूल है। सायंकाल धार्मिक यात्रा आपके मन को रोमांचित कर देगी । मन की एकाग्रता के लिए पिता के पास बैठें। घर परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर आपके किसी नजदीकी रिश्तेदार से ही आपका विवाद हो सकता है। खान पान पर संयम रखें। आज आप पूरे दिन कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे। हेल्थ को लेकर खुश रहेंगे।
मिथुन (Gemini Daily Horoscope)
जॉब में कई नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी। करियर में मिले सुंदर अवसर को हाथ से जाने मत दें। यदि आप शेयर के पावर ,फाइनेन्स व स्टील इंडस्ट्री में निवेश करना चाहते हैं तो आज का दिन अच्छा रहेगा। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। स्वास्थ्य को लेकर विशेषकर बीपी को लेकर चिंतित रहेंगे। आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी लेकिन वाद विवाद की संभावना भी है।
कर्क (Cancer Daily Horoscope)
शुक्र व्यवसाय में बेहतर परिणाम देंगे। बुध व चन्द्रमा न्यू बिजनेस डील दे सकता है। समय प्रबंधन का ख्याल रखें। करियर को लेकर दोपहर के बाद खुश रहेंगे। लव लाइफ बहुत बेहतर रहेगी। स्वास्थ्य को लेकर खुश रहेंगे। चन्द्रमा सप्तम शुभ है।
सिंह (Leo Daily Horoscope)
चन्द्रमा खष्ठम व गुरु दशम शुभ हैं। सूर्य -मंगल व्यवसाय को लेकर खुश रखेंगे। बिजनेस प्रोजेक्ट में बड़े भाई की सहायता मिलेगी। जॉब को और बेहतर करने के लिए प्रयास करें। लव लाइफ में प्रेमी संग डिनर पर जाएं। छात्र अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें। सही दिशा में कार्य करें। टीचर्स की एडवाइस लें।
कन्या (Virgo Daily Horoscope)
चन्द्रमा पंचम मङ्गलमय हैं। शुक्र बुध व्यवसाय के लिए हितकर है। जॉब में पेंडिंग काम निपटाते रहें। अग्रिम व्यावसायिक योजनाएं टालें मत।आप क्रिएटिव व्यक्ति हैं।यह सकारात्मक ऊर्जा ही आपको सफल करेगा। कोई रुका कार्य पूर्ण हो जाएगा। राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे। परिश्रम फल देगा। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। लव लाइफ अच्छी रहेगी।
तुला (Libra Daily Horoscope)
चतुर्थ चन्द्रमा व पंचम शनि शुभ हैं। जॉब प्रोमोशन में लाभान्वित होंगे। बिजनेस में प्रोग्रेस को लेकर खुश रहेंगे। स्थितिप्रज्ञता बनी रहेगी। आज कहीं घूमने जाएंगे। लव लाइफ में रोमांटिक यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी। खराब खान पान स्वास्थ्य के लिए हानिप्रद हो सकती है।
वृश्चिक (Scorpio Daily Horoscope)
धन का आगमन होगा। शनि व चन्द्रमा बिजनेस में शुभ फल देंगे। धार्मिक यात्रा से मन आनंदित व ऊर्जा से भरा रहेगा। व्यवसाय को लेकर चली आ रही कुछ अनिश्चितताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा। मित्रों सहयोग लाभप्रद रहेगा। चन्द्रमा तृतीय स्वास्थ्य सुख बेहतर करेगा।
धनु (Sagittarius Daily Horoscope)
द्वितीय चन्द्रमा व खष्ठम गुरु जॉब में प्रगति कराएगा। शुक्र आर्थिक उन्नयन से मन प्रसन्न करेंगे,बिजनेस वर्क को और बेहतर करें अपने टाइम मैनेजमेंट को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। खूब परिश्रम करें। इस कार्य को करने से शिक्षा के मार्ग में बाधाओं से मुक्ति मिलेगी। लव लाइफ को लेकर उत्साह व आनन्द में रहेंगे। हेल्थ अच्छी रहेगी।
मकर (Capricorn Daily Horoscope)
चन्द्रमा आज इसी राशि में है। व्यवसाय में आपकी स्थिति पहले से बेहतर होगी। बिजनेस में आय प्राप्ति के न्यू सोर्स बन सकते हैं। आप ऊर्जावान व्यक्ति हैं। अपनी सकारात्मक व रचनात्मक सोच से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। जॉब व व्यवसाय बेहतर रहेगा। शुगर के मरीज सावधानी बरतें।
कुंभ (Aquarius Daily Horoscope)
चन्द्रमा द्वादश व शनि इसी राशि में हैं। धार्मिक यात्रा संभावना है। व्यवसाय को लेकर सही समय पर उचित निर्णय लेना सीखें। बिजनेस में धन व टाइम मैनजमेंट का ख्याल रखें। कार्यों को छोटे छोटे पार्ट्स में डिवाइड कर सकते हैं। आज एक अच्छी बात ये रहेगी कि बहुत दिनों से रुका धन प्राप्त होने से मन प्रफुल्लित रहेगा। हेल्थ बेहतर होगा।
मीन (Pisces Daily Horoscope)
चन्द्रमा एकादश लाभ देंगे। परिवार को लेकर थोड़ा तनाव हो सकता है। व्यवसाय में अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे जिसमें बड़े भाई का बहुत योगदान रहेगा। उदर विकार परेशान कर सकता है। लव लाइफ सुंदर रहेगी।
यह भी पढ़ें: