Aaj Ka Panchang: आज से खरमास शुरू, 14 मार्च 2024 के पंचांग से जानें आज का मुहूर्त, राहुकाल, योग
Aaj Ka Panchang 14 March 2024
Aaj Ka Panchang 14 March 2024: 14 मार्च 2024 गुरुवार का पंचांगः पंचांग के अनुसार, आज फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष तिथि है. गुरुवार को दक्षिण दिशा में दिशा शूल रहता है, जिसमें यात्रा वर्जित रहती है. ज्योतिषाचार्य अंशु पारीक से जानिए आज का पंचांग, दिशाशूल और शुभ मुहूर्त का समय यहां देखें.
14 मार्च 2024 का पंचांगः
वारः गुरुवार विक्रम संवतः 2080 शक संवतः 1945 माह/पक्ष: फाल्गुन मास – शुक्ल पक्ष. तिथि : पंचमी रात्रि 11:25 मिनट तक तत्पश्चात षष्ठी रहेगी. चंद्र राशि: मेष राशि रात्रि 10:43 मिनट तक तत्पश्चात वृष राशि रहेगी. चंद्र नक्षत्रः भरणी नक्षत्र सायं 4 : 55 मिनिट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा. योग : वेधृती योग रात्रि 9:58 मिनट तक तत्पश्चात विषकुंभ योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:45 से 12:30 तक दुष्टमुहूर्तः कोई नहीं. सूर्योदयः प्रातः 6:34 सूर्यास्तः सायं 6:23 राहूकालः दोपहर 1:57 से 3:26 बजे तक. तीज त्योहार : कोई नहीं. भद्राः नहीं है . पंचकः नहीं है.
आज का दिशाशूल :-
गुरुवार को दक्षिण दिशा में दिशा शूल रहेगा जिसमें यात्रा वर्जित रहती है.यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो थोड़ा जीरा खाकर चौघड़िया मूहर्त में यात्रा प्रारंभ करें.
आज दिन के चौघड़िया मूहर्त :-
शुभ चौघड़िया – प्रातः 6:34 बजे से 8:03 मिनट तक. चर चौघड़िया – प्रातः 11:00 बजे से 12 :28 मिनट तक लाभ चौघड़िया – दोपहर 12:28 बजे से 01:57 मिनट तक. अमृत चौघड़िया – 1:57 बजे से 3:25 मिनट तक. शुभ चौघड़िया – सायं 4:54 बजे से 6:23 मिनट तक.
आज रात्रि के चौघड़िया मूहर्त
अमृत चौघड़िया – 6:23 बजे से 7:54 मिनट तक. चर चौघड़िया- 7:54 बजे से 9:25 मिनट तक. लाभ चौघड़िया- रात्रि 12:27 बजे से 1:58 मिनट तक. शुभ चौघड़िया – रात्रि 3:29 बजे से 4:58 मिनट तक. अमृत चौघड़िया-प्रातः 4:58 बजे से 6:34 मिनट तक. चौघड़िया मुहूर्त यात्रा के लिए मुख्य रूप से एवं अन्य शुभ कार्यों को करने के लिए शुभ माना गया है.
यह पढ़ें:
13 March 2024 Ka Panchang: जानिए बुधवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
Aaj Ka Panchang, 12 March 2024: आज फाल्गुन द्वितीया तिथि, जानें राहुकाल और पंचक का समय
11 March 2024 Ka Panchang: जानिए सोमवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय