10वीं की परीक्षा में कुछ कर नहीं पाया तो युवक बन गया 'गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई'...' हरियाणा पुलिस में मचा दिया हड़कंप
A youth threated school director in the name of Gangster Lawrence Bishnoi in Haryana
Haryana News : जबसे मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई है तबसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम बेहद ज्यादा चर्चा में आ गया है| हालांकि, पहले भी था लेकिन अब और ज्यादा है| इसके साथ ही बेहद हैरानी की बात तो यह है कि अब वो लोग गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बन रहे हैं जिनका लॉरेंस बिश्नोई से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं रहा है| भले ही ये खुद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से डरते हों लेकिन औरों के लिए ये खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बना रहे हैं| इनका मकसद है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से डराना|
दरअसल, हैरान करने वाला एक मामला हरियाणा से सामने आया है| जहां गुरुग्राम में एक युवक ने एक स्कूल संचालक को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दे डाली| जिसके बाद उक्त संचालक के हाथ-पांव फूल गए और उसने इस बारे में पुलिस को शिकायत दी| इधर, जब गुरुग्राम पुलिस के पास शिकायत पहुंची और नाम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का आया तो पुलिस में भी हड़कंप मच गया| फौरन यह पता किया जाने लगा कि उक्त संचालक को जो फ़ोन आया वो कहां से आया| पुलिस किसी भी कीमत पर इस मामले को हल्के में नहीं लेना चाहती थी| जहां आखिरकार पुलिस वहां तक जा पहुंची जहां से यह फ़ोन किया जा रहा था|
पुलिस के हाथ लगा एक युवक...
बताते हैं कि, पुलिस ने जब मौके पर छापेमारी की तो एक युवक हाथ लगा| यह वही युवक था जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई नाम से फ़ोन कर रहा था| पुलिस युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ लाई और पूछताक्ष शुरू की| इस पूछताक्ष के दौरान युवक ने पुलिस को जो बताया उससे पुलिस का दिमाग हिल गया|
10वीं की परीक्षा में कुछ कर नहीं पाया तो...
जानकारी के अनुसार, युवक ने उसी स्कूल संचालक को धमकी दी जिस स्कूल में वह कभी पढ़ता था| युवक का कहना था कि 10वीं की परीक्षा के दौरान स्कूल संचालक द्वारा उसे मदद का भरोसा दिया गया था लेकिन परीक्षा में उसकी मदद नहीं की गई| जिसके चलते वह फेल हो गया| युवक के अनुसार, तबसे उसके अंदर गुस्सा भरा हुआ था| और अब यही बदला लेने के लिए उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से संचालक को धमकाया| युवक का नाम पिंकू उर्फ गोलू बताया जाता है| उसका गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई या उसकी गैंग से कोई संबंध नहीं है|