10वीं की परीक्षा में कुछ कर नहीं पाया तो युवक बन गया 'गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई'...' हरियाणा पुलिस में मचा दिया हड़कंप

10वीं की परीक्षा में कुछ कर नहीं पाया तो युवक बन गया 'गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई'...' हरियाणा पुलिस में मचा दिया हड़कंप

A youth threated school director in the name of Gangster Lawrence Bishnoi in Haryana

A youth threated school director in the name of Gangster Lawrence Bishnoi in Haryana

Haryana News : जबसे मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई है तबसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम बेहद ज्यादा चर्चा में आ गया है| हालांकि, पहले भी था लेकिन अब और ज्यादा है| इसके साथ ही बेहद हैरानी की बात तो यह है कि अब वो लोग गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बन रहे हैं जिनका लॉरेंस बिश्नोई से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं रहा है| भले ही ये खुद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से डरते हों लेकिन औरों के लिए ये खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बना रहे हैं| इनका मकसद है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से डराना|

दरअसल, हैरान करने वाला एक मामला हरियाणा से सामने आया है| जहां गुरुग्राम में एक युवक ने एक स्कूल संचालक को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दे डाली| जिसके बाद उक्त संचालक के हाथ-पांव फूल गए और उसने इस बारे में पुलिस को शिकायत दी| इधर, जब गुरुग्राम पुलिस के पास शिकायत पहुंची और नाम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का आया तो पुलिस में भी हड़कंप मच गया| फौरन यह पता किया जाने लगा कि उक्त संचालक को जो फ़ोन आया वो कहां से आया| पुलिस किसी भी कीमत पर इस मामले को हल्के में नहीं लेना चाहती थी| जहां आखिरकार पुलिस वहां तक जा पहुंची जहां से यह फ़ोन किया जा रहा था|

पुलिस के हाथ लगा एक युवक...

बताते हैं कि, पुलिस ने जब मौके पर छापेमारी की तो एक युवक हाथ लगा| यह वही युवक था जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई नाम से फ़ोन कर रहा था| पुलिस युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ लाई और पूछताक्ष शुरू की| इस पूछताक्ष के दौरान युवक ने पुलिस को जो बताया उससे पुलिस का दिमाग हिल गया|

10वीं की परीक्षा में कुछ कर नहीं पाया तो...

जानकारी के अनुसार, युवक ने उसी स्कूल संचालक को धमकी दी जिस स्कूल में वह कभी पढ़ता था| युवक का कहना था कि 10वीं की परीक्षा के दौरान स्कूल संचालक द्वारा उसे मदद का भरोसा दिया गया था लेकिन परीक्षा में उसकी मदद नहीं की गई| जिसके चलते वह फेल हो गया| युवक के अनुसार, तबसे उसके अंदर गुस्सा भरा हुआ था| और अब यही बदला लेने के लिए उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से संचालक को धमकाया| युवक का नाम पिंकू उर्फ गोलू बताया जाता है| उसका गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई या उसकी गैंग से कोई संबंध नहीं है|